Oneplus 9 pro 5g price: Oneplus साल में भले ही गिने-चुने स्मार्टफोन लॉन्च करता है। इस साल कंपनी ने अभी तक सिर्फ पांच स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनमें टॉप एंड वेरियंट वनप्लस 9 प्रो है। इस फोन का कैमरा सेटअप Hasselblad के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

वनप्लस 9 प्रो को बगैर डाउन पेमेंट किए भी खरीदा जा सकता है। दरअसल, यह स्मार्टफोन ईकॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्टेड है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 69,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 64999 रुपये है।

वनप्लस 9 प्रो को आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है। 8 जीबी रैम वाले वेरियंट पर किसी भी प्रकार की डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं है। इस पर भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बड़े बैंक EMI का ऑप्शन दे रहे हैं। एचडीएफसी बैंक इस स्मार्टफोन पर 3,152 रुपये की EMI का ऑप्शन दे रहा है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस पर यूजर्स को 15 प्रतिशत के हिसाब से 10,639 रुपये ब्याज चुकाना होगा। ऐसे में यूजर्स को 64999 रुपये वाले फोन के 75,638 रुपये चुकाने होंगे।

Oneplus 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3216 X 1440 है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह डिस्प्ले प्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लए कंपनी ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो इसको टूटने से बचाती है।

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट पर काम करता है। इसमें एड्रेनो 660 का इस्तेमाल किया गया है। वनप्लस के इस फोन में 4500 mAh की बैटरी है। यह फोन 65T Warp चार्जर के साथ आता है। साथ ही इसमें 50W का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।

Oneplus 9 pro 5g का कैमरा सेटअप

Oneplus 9 pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो Sony IMX789 सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर F/1.8 है। सेकेंडरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और इसमें Sony IMX766 सेंसर दिया है। 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेटअप 8K (8 हजार रेजोल्यूशन) वीडियो, 4K वीडियो और सुपर स्लोमोशन की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।