OnePlus 9 5G पिछले साल आई OnePlus 9 Series के फ्लैगशिप फोन्स में से एक है। वनप्लस 9 5G को भारत में अभी सस्ते में खरीदने का मौका है। वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर छूट के साथ लिस्टेड है। इसके अलावा फोन पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। OnePlus 9 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 49,999 रुपये में देश में लॉन्च किया गया था। फिलहाल OnePlus.in पर यह बेस वेरियंट 37,999 रुपये में लिस्ट है। यानी लॉन्च कीमत से इसे 12 हजार रुपये से ज्यादा की छूट के साथ लिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं वनप्लस 9 5जी पर मिल रहे सारे ऑफर्स के बारे में…
OnePlus 9 5G Price
वनप्लस 9 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन अगर आप फोन को सिटी बैंक कार्ड या फिर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। यानी 4000 रुपये तक की छूट आप बैंक ऑफर के तहत ले सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन का दाम 35000 रुपये से कम रह जाएगा। इसके अलावा पुरानी डिवाइस के बदले फोन लेने पर भी आपको छूट मिल जाएगी। अगर आपको पुराने फोन पर 5000 रुपये तक भी छूट मिलेगी तो आप वनप्लस 9 5जी को 30000 रुपये से कम में खरीद सकेंगे।
इसके अलावा बजाज फिनजर्व EMI कार्ड के साथ फोन को 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। वनप्लस का यह फोन लेने पर 6 महीने का Spotify Premium ग्राहकों को फ्री ऑफर किया जा रहा है।
बता दें कि वनप्लस ने वनप्लस 9 5G स्मार्टफोन में तीन बड़े ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इस लिहाज से यह एक बढ़िया विकल्प है। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो वनप्लस 9 5जी में 6.55 इंच इंच फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। फोन ऐड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक, HDR, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वनप्लस का यह हैंडसेट ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, वाई-फाई, जीपीएस और 5G जैसे फीचर्स के साथ आता है।
