oneplus 8t price of india 12gb 256gb: सैमसंग और एप्पल की तरह ही अब वनप्लस भी भारत में एक जाना माना ब्रांड है। OnePlus 8T फोन इसी कंपनी का फोन है। यह एक 5जी फोन है और इसमें 12 जीबी रैम व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन की कीमत 41,999 रुपये है लेकिन आज हम आपको आसान किस्तों में खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं।
वनप्लस 8टी को ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से सिर्फ 1977 रुपये की EMI में खरीदा जा सकता है, जिससे आपकी जेब पर एक साथ बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ेगा और आप एक अच्छा फोन खरीद सकते हैं। oneplus 8t को बीते साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था, जिसमें स्नैपग्रैडन 865 प्रोसेसर समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। डील के बारे में जानने से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कैमरे के बारे में जान लेते हैं।
OnePlus 8T specifications
OnePlus के इस फोन में 6.55 इंच का फ्लूइड एमेलोडे डिस्प्ले है। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जो गेमिंग और स्क्रोलिंग को बेहतर बनाता है। इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के संग आता है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है, जो 65 वाट के फास्ट चार्जर के संग आती है, जिसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट के चार्ज में फोन पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते चलें कि यह एक 5G फोन है, जिसका मतलब है कि एक एचडी मूवी को 6 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा। यह जानकारी ऑफिशियल साइट पर दी गई है।
OnePlus 8T camera setup
OnePlus 8T के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर 4 कैमरे सेंसर हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें एक मैक्रो लेंस और चौथा मोनोक्रोम लेंस दिया है। यह फोन नाइटस्कैप मोड दिया है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Can we buy OnePlus 8T on EMI
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन अमेजन से बड़ी ही आसानी से किस्तों में खरीद सकते हैं। अमेजन पर 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वनप्लस 8टी 41,999 रुपये में लिस्टेड है और इसे 1,977 रुपये की EMI में खरीदा जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी। ऐसे में खरीददार को कुल 47,449 रुपये चुकाने होंगे। ये किस्त का ऑफर indusind bank credit card के लिए है, जबकि भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी समेत कई बैंक इस फोन को EMI में लेने का मौका दे रहे हैं। वहीं, अगर आप 1,100 रुपये की EMI में शाओमी का 108MP कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।