OnePlus 8 Pro Sale, Amazon Sale: आप भी अगर खुद के लिए OnePlus ब्रांड का वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज इस OnePlus Mobile की अमेजन सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आइए सेल शुरू होने से पहले आपको फोन के साथ मिलने वाले Amazon Offers, फोन की कीमत और फोन की सभी खासियतों के बारे में जानकारी देते हैं।
OnePlus 8 Pro Specifications
सॉफ्टवेयर: अब बात सॉफ्टवेयर की, यह फोन ऑक्सीज़न ओएस के साथ स्मूथ एनीमेशन और इंप्रूव्ड डार्क थीम और डायनामिक वॉलपेपर के साथ उतारा गया है।
डिस्प्ले: वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच क्वाड एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन में आपको टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़, ब्राइटनेस 1200 निट्स, एचडीआर10+ सपोर्ट, MEMC जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा यह फोन 40 प्रतिशत कम ब्लू लाइट के साथ आता है।
OnePlus 8 Pro processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। फोन में 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम है।
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 4510 mAh की बैटरी दी गई है और यह वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आती है। बता दें कि यह वनप्लस ब्रांड का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
OnePlus 8 Pro Camera
वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है, इसमें 48MP Sony IMX689 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है।
साथ में 48MP अल्ट्रा-वाइड Sony IMX586 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।इसके अलावा 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 3x टेलीफोटो लेंस, अपर्चर एफ/2.2 है और एक कलर फिल्टर कैमरा भी है।
वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ऑडियो एक्सपीरियंस को एन्हांस करने के लिए फोन में ऑडियो ज़ूम और Audio Windshield का भी सपोर्ट है। फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 3 एचडीआर सपोर्ट दिया गया है।
Amazon Offers
अमेजन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Reliance Jio Offer की तरफ से 6000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
Realme X3 vs Realme X2: एक-दूसरे से कितने अलग हैं 64MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स, जानें