OnePlus 7T, OnePlus TV Launch News Updates in Hindi: OnePlus ने गुरुवार (26 सितंबर, 2019) को दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। OnePlus 7T स्मार्टफोन और OnePlus TV इसमें शामिल हैं। OnePlus 7T, कंपनी के मौजूदा OnePlus 7 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें विभिन्न अपडेट्स हैं। कंपनी का कहना है कि उसने अपने प्रोडक्ट्स में अच्छे टच और उससे आने वाले फील पर खासा ध्यान देते हैं और OnePlus 7T उसी की एक सच्ची मिसाल है। यह फोन 8.1mm पतला है, जबकि इसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम भी दिया है।
फोन के कैमरा के बारे में जानें: OnePlus 7T में स्नैपड्रैगन 855+ के साथ 90Hz स्क्रीन और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जबकि सेकेंड्री कैमरा 117 डिग्री अल्ट्रा वाइड सेंसर वाला है। वहीं, तीसरा सेंसर टेलिफोटो लेंस वाला है।वनप्लस ने इसके अलावा नए वर्क-लाइफ बैलेंस मोड के साथ वनप्लस पे सर्विस का भी ऐलान किया है।
TV में क्या है खास?: वनप्लस ने इसके अलावा नए वर्क-लाइफ बैलेंस मोड के साथ वनप्लस पे सर्विस का भी ऐलान किया है। वनप्लस टीवी में QLED स्क्रीन दी गई है, जो कि 55 इंच की है। यही नहीं, इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है। खास बात है कि यह एंड्रॉयड 9 पाई टीवी होगा, जिसमें वनप्लस टीवी कंट्रोल करने के लिए डेडिकेटेड ऐप लाएगा।
क्या है दाम?: वनप्लस 7टी की शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। वहीं, वनप्लस टीवी क्यू1 69,900 में मिलेगा और वनप्लस टीवी क्यू1 प्रो 99,900 में आएगा। कंपनी इसी के साथ आठ शहरों में शुक्रवार (27 सितंबर, 2019) को वनप्लस पॉपअप शुरू करने वाली है।
Highlights
वन प्लस इंडिया ने ऐलान किया है कि वह आने वाले तीन साल में हैदराबाद स्थित रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश में इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और स्थानीय टैलेंट भी शामिल होगा।