स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी OnePlus ने भारत में एक स्टूडेंट्स प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 5 पर स्टूडेंट्स को 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। वन प्लस ने अपने आॅफिशियल ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि ‘3 छोटे प्रोग्राम के माध्यम से, विशेष छात्रों की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। हम कार्यक्रम के लिए आपकी पात्रता की जांच करने की आपकी क्षमता का परीक्षण करेंगे। इस परीक्षा को पूरा करने पर स्टूडेंट्स के लिए कम दर पर OnePlus 5 प्राप्त करने का मौका होगा।’
इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को तीन साधारण स्टेप के माध्यम से इसे एक्टिव करना होगा, जिससे यह पुष्टि होगी कि आप छात्र हैं। इसके लिए आपको लॉगिन कर अपनी स्टूडेंट आईडी दिखानी होगी। फिर अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद आप स्टूडेंट प्रोग्राम एक्सेस कर पाएंगे। यदि आपके पास अकाउंट नहीं है तो आपको वन प्लस स्टूडेंट प्रोग्राम वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए “Login to Student Beans” पर क्लिक करना है। इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी देनी होगी।
लॉगिन होने के बाद आप स्टूडेंट प्रोग्राम के अधिकारिक मेंबर बन जाएंगे और फिर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे। इसमें अंतिम स्टेप में पेज पर मौजूद क्लैम बटन पर क्लिक करना है और अब आपके लिए 10 प्रतिशत स्टूडेंट डिस्काउंट उपलब्ध है। हालांकि oneplus.net पर यह कूपन केवल एक साल के लिए वैध है। एक छात्र एक समय में केवल एक स्टूडेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकता है। कंपनी का कहना है कि छात्र एक सीमित संख्या में ही आॅर्डर कर सकते हैं, किंतु एक छात्र केवल एक ही वनप्लस 5 डिवाइस आॅर्डर कर सकता है। जबकि एक्सेसरीज जैसे कि बैग, केस, चार्जर और टी शर्ट आदि के लिए कोई लिमिट नहीं है।
Excited to announce the launch of our new Student Program! Learn more at https://t.co/yBoxzpyx5R pic.twitter.com/nJVZb1b17t
— OnePlus (@oneplus) August 29, 2017
वन प्लस 5 स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया था। भारत में कंपनी ने इसके 2 मॉडल लॉन्च किए हैं। एक मॉडल में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसके दूसरे मॉडल में 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके 6GB रैम वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है।