OnePlus 15R vs OnePlus 13R: वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 15R को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। इस नए वनप्लस फोन को अफॉर्डेबल प्राइस पर फ्लैगशिप जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऑफिशियल रिलीज से पहले, अब वनप्लस 15R की लेटेस्ट लीक और खबरों से पता चला है कि इस हैंडसेट में पिछले OnePlus 13R की तुलना में कई बड़े अपग्रेड होंगे- खासतौर पर परफॉर्मेंस, बैटरी और ड्यूरेबिलिटी से जुड़े अपग्रेड। OnePlus 15R स्मार्टफोन को चीन में OnePlus Ace 6 नाम से लॉन्च किया जा चुका है।
लेकिन अब सवाल है कि क्या वाकई OnePlus 15R के लिए इंतजार करना चाहिए? एक साल से भी कम समय में आ रहा यह अपग्रेड वाकई मौजूदा वनप्लस 13आर ग्राहकों के लिए लेने लायक है? चलिए जानते हैं OnePlus 13R और OnePlus 15R स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में…
OnePlus 15R vs OnePlus 13R: बैटरी और चार्जिंग
खबर है कि नए वनप्लस 15R में बड़ी बैटरी मिल सकती है। OnePlus 15R स्मार्टफोन में 7800mAh बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि OnePlus 13R में दी गई 6000mAh बैटरी की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 15 में 7300mAh बड़ी बैटरी दी है। इसके अलावा आने वाले फोन में 120W वायर्ड चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
200MP Camera Phones: वीवो, ओप्पो, रियलमी और सैमसंग के इन फोन्स में है 200MP का पावरफुल कैमरा, जानें कीमत व फीचर्स
OnePlus 15R vs OnePlus 13R: परफॉर्मेंस
वनप्लस 15R स्मार्टफोन को लेकर खबरें हैं कि यह OnePlus Ace 6 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। यानी फोन में गेमिंग और ऐप्स के लिए दमदार परफॉर्मेंसम मिलेगी। नए OxygenOS 16 के अलावा फोन में नए एआई फीचर्स मिल सकते हैं।
OnePlus 15R vs OnePlus 13R: डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी
वनप्लस 15R की डिजाइन की बात करें तो इसमें OnePlus 13R में दिए गए सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की जगह एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।
OnePlus 15R में बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। डिवाइस को IP66, IP68, IP69 और IP69K डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 13R में दी गई बेसिक IP65 रेटिंग की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है।
OnePlus 15R vs OnePlus 13R: डिस्प्ले
वनप्लस 15R में डिस्प्ले अपग्रेड भी मिलेगा। आने वाले OnePlus 15R में 6.7 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले ऑफर की जाएगी जो अल्ट्रा-स्मूथ 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है। यानी स्क्रीन क्वॉलिटी हाई-एंड OnePlus 15 की तरह होगी। जबकि वनप्लस 13R को 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया था।
OnePlus 15R expected India pricing
OnePlus 15R स्मार्टफोन को वनप्लस 13R की तुलना में ज्यादा महंगे दाम पर लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट की कीमत भारत में 44,000 रुपये के बेस वेरियंट से शुरू होती है।
