OnePlus 15R launch: वनप्लस भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी आने वाले फोन के साथ OnePlus Pad Go 2 टैबलेट से 17 दिसंबर 2025 को पर्दा उठाएगी। पिछले कुछ दिनों से वनप्लस के इस आने वाले फोन के बारे में लगातार लीक और टीजर में जानकारी सामने आ रही है। पहले आईं कुछ लीक रिपोर्ट्स में पता चला था कि डिवाइस को 45000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। अब एक नई लीक में दावा किया गया है कि वनप्लस 15R को भारत में पिछले OnePlus 13R की तुलना में ज्यादा दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।

OnePlus 15R Price in India

टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, वनप्लस 15R के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 45,999 रुपये से 46,999 रुपये के बीच हो सकती है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 51,999 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

Motorola Edge 70 Launch: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया पेंसिल से भी पतला 50MP सेल्फी कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

पारस गुगलानी का दावा है कि कंपनी लॉन्च के समय बैंक ऑफर का भी ऐलान कर सकती है। OnePlus 15R पर बैंक ऑफर्स के साथ 3,000 से 4,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। वनप्लस 15R को चारकोल ब्लैक और मिंटी ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

OnePlus 15R Processor

वनप्लस 15R में नया स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि स्नैपड्रैगन के साथ कंपनी ने इसे मिलकर डिवेलप किया है। इस चिपसेट के साथ स्पीड और क्षमता का बढ़िया संतुलन मिलने का दावा किया गया है। अभी तक फाइनल रैम और स्टोरेज ऑप्शन के बारे में पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस चिपसेट के साथ डिवाइस में फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।

जियो का धमाकेदार ऑफर: लॉन्च किया Flexi Data Pack, 103 रुपये में 5GB डेटा और OTT बेनिफिट्स, जानें पूरी डिटेल

OnePlus 15R Battery

वनप्लस 15R में 7400mAh बड़ी बैटरी दी गई है। वनप्लस के किसी फोन में दी गई यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। इसका मतलब है कि फोन में बार-बार चार्जिंग की टेंशन नहीं होगी और सिंगल चार्ज में एक पूरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

OnePlus 15R Display

वनप्लस 15R स्मार्टफोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। यानी डिवाइस में स्मूथ स्क्रॉलिंग, फास्ट एनिमेशन और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। पैनल में 1800 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है यानी आउटडोर में फोन की ब्राइटनेस मिलती रहेगी। आंखों पर जोर ना पड़े, इसके लिए डिवाइस में Eye-कम्फर्ट सर्टिफिकेशन भी मिलने की उम्मीद है।

OnePlus 15R Cameras

वनप्लस 15R स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी व 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने कैमरा सेंसर की सारी डिटेल्स का खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन फोन में 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलने की पुष्टि हो गई है। बता दें कि अभी तक यह क्षमता सिर्फ हाई-एंड मॉडल्स में ही मिलती थी।

OnePlus 15R Design

वनप्लस 15R स्मार्टफोन को स्लीक, फ्लैट डिजाइन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को ब्लैक और नए ग्रीन फिनिश के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस कोडस्ट और वाटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन (IP66/IP68) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।