OnePlus 15R launch: वनप्लस आज भारत में अपना नया प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन और टैबलेट लॉन्च करने के लिए तैयार है। OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 को आज एक बड़े लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी बेंगलुरु में होने वाले आधिकारिक लॉन्च से पहले आने वाली डिवाइसेज के कई फीचर्स का खुलासा भी किया है। वनप्लस 15R और वनप्लस पैड गो 2 में क्या-कुछ है खास? घर बैठे कैसे देखें लाइव स्ट्रीम, संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर डिटेल…
कैसे देखें लाइव स्ट्रीम?
वनप्लस का आज होने वाला लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। यूजर्स OnePlus India के यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
Flip Phones का गेम होगा चेंज! Ai+ NovaFlip स्मार्टफोन की पहली झलक आई सामने, कम दाम में फोल्डेबल फोन
OnePlus Pad Go 2 Price
वनप्लस पैड गो को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अपग्रेडेड पैड गो 2 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी भारत में OnePlus Pad Lite को 15000 रुपये में जबकि वनप्लस पैड 2 को 30,000 रुपये के आसपास कीमत पर बेचती है।
OnePlus 15R कीमत
टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, OnePlus 15R के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 45,999 रुपये या 46,999 रुपये के आसपास शुरू हो सकती है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 51,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।
प्राइवेसी बचाएं! Truecaller से अपना नंबर ऐसे हटाएं, जानें अकाउंट डिलीट करने का आसान तरीका
पारस गुगलानी का दावा है कि इन कीमतों में बैक ऑफर शामिल नहीं है। कंपनी आने वाले वनप्लस 15R पर 3000 से 4000 रुपये बैंक डिस्काउंट दे सकती है। OnePlus 15R को चारकोल ब्लैक और मिंटी ग्रीन कलर में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 15R प्रोसेसर
वनप्लस 15R में नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। वनप्लस का कहना है कि इसे स्नैपड्रैगन के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। यह प्रोसेसर स्पीड और एफिशिएंसी का अच्छा बैलेंस है। अभी रैम व स्टोरेज ऑप्शन की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन चिपसेट के चुनाव से पता चलता है कि फोन में फ्लैगशिप-लेवल डिवाइस जैसी परफॉर्मेंस मिल सकती है।
OnePlus 15R बैटरी और फास्ट चार्जिंग
वनप्लस 15R स्मार्टफोन में 7400mAh बड़ी बैटरी मिलेगी। किसी वनप्लस फोन में मिलने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। इसका मतलब है कि बिना चार्जिंग के बैटरी एक पूरे दिन तक चल जाएगी। फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
OnePlus 15R डिस्प्ले
OnePlus 15R में 1.5K AMOELD डिस्प्ले दी गई है जो 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसका मतलब है कि फोन में स्मूथ स्क्रॉलिंग, फास्ट एनिमेशन और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। पैनल 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है यानी आउटडोर में फोन को इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी। डिवाइस में आई-कम्फर्ट सर्टिफिकेशन मिलने की भी उम्मीद है।
OnePlus 15R कैमरा
वनप्लस 15R स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइसस में 50MP प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। अभी कंपनी ने सभी सेंसर की जानकारी नहीं दी है लेकिन फोन में 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। बता दें कि अभी तक यह फीचर हाई-एंड मॉडल्स में ही दिया जाता रहा है। इस नए फीचर के साथ रिकॉर्डिंग ज्यादा स्मूथ और सिनेमैटिक होती है।
OnePlus 15R डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी
बिल्ड की बात करें तो OnePlus 15R में स्लीक, फ्लैट किनारों वाली डिजाइन मिलने की उम्मीद है। फोन को ब्लैक और ग्रीन फिनिश कलर के साथ पेश किया जाएगा। हैंडसेट को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशंस (IP66/IP68) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Pad Go 2 प्रोसेसर
वनप्लस के इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर दिया गया है। उम्मीद है कि अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ डिवाइस में ज्यादा स्मूथ मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स के लिए बेहतर हैंडलिंग क्षमता मिलेगी। पैड गो 2 टैबलेट ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आएगा। टैबलेट में 8GB रैम ऑप्शन मिल सकता है।
OnePlus Pad Go 2 डिस्प्ले
वनप्लस पैड गो 2 में 12.1 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है जो (2800 x 1980 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 7:5 है। वनप्लस के इस टैबलेट में 88.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। कंपनी ने डिवाइस में हाई-ब्राइटनेस मोड में 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस का दावा किया है।
OnePlus Pad Go 2 बैटरी
बैटरी लाइफ एक और एरिया है जिसे लेकर वनप्लस ने बड़े दावे किए हैं। Pad Go 2 में 10,050mAh बड़ी बैटरी दी गई है जोज 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट के साथ बॉक्स में 45W का चार्जर मिलता है। हालांकि, चार्जिंग स्पीड 33W पर कैप्ड है। वनप्लस का कहना है कि यूजर्स को इस टैबलेट से 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम, 53 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 60 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
