OnePlus 15R, OnePlus Pad Go 2 Launch LIVE Updates: वनप्लस आज यानी 17 दिसंबर 2025 को भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च करेगी। आज बेंगलुरु में शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इवेंट में नए फोन के साथ नए टैबलेट से भी पर्दा उठाया जाएगा। OnePlus Pad Go 2 कंपनी का नया टैबलेट है। कुछ शुरुआती लीक से पता चला है कि वनप्लस पैड गो 2 को 45000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 15R India Price
टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, OnePlus 15R के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को देश में 45,999 रुपये से 46,999 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 51,999 रुपये हो सकती है। आने वाले वनप्लस 15R में नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिल सकता है। अभी रैम व स्टोरेज का खुलासा नहीं हुआ है। कंपनी आज होने वाले लॉन्च इवेंट में वनप्सस 15R की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी शेयर करेगी, पढ़ें सभी अपडेट्स Live…
OnePlus 15R में पावरफुल प्रोसेसर
वनप्लस 15R में नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। वनप्लस का कहना है कि इसे स्नैपड्रैगन के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। यह प्रोसेसर स्पीड और एफिशिएंसी का अच्छा बैलेंस है।
OnePlus 15R, OnePlus Pad Go 2 Launch LIVE: OnePlus Pad Go 2 में OS सिस्टम
OnePlus Pad Go 2 टैबलेट ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आएगा।
OnePlus Pad Go 2 में 10,050mAh बड़ी बैटरी
वनप्लस पैड गो 2 को पावर देने के लिए 10,050mAh बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैसे देखें लाइव स्ट्रीम?
वनप्लस का आज होने वाला लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। यूजर्स OnePlus India के यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
OnePlus Pad Go 2 में स्क्रीन फीचर्स
वनप्लस पैड गो 2 में 12.1 इंच बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो 2800 x 1980 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 7:5 होगा।
OnePlus Pad Go 2 में कौन सा टैबलेट मिलेगा?
OnePlus Pad Go 2 टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

