वनप्लस भारत में 17 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अब आने वाले अफॉर्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स क खुलासा करना शुरू कर दिया है। वनप्लस 15R स्मार्टफोन कंपनी के फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 की तुलना में सस्ता होगा लेकिन हाई-परफॉर्मेंस ऑफर क रेगा। Qualcomm के सबसे नए Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला बड़ा स्मार्टफोन होगा।

OnePlus 15R मिड-रेंज सेगमेंट में OnePlus 13R की जगह लेगा। हैंडसेट में हाई-एंड फीचर्स किफायती दाम पर ऑफर किए जाएंगे। आपको बताते हैं नए वनप्लस 15आर स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Flipkart Buy Buy Sale 2025: स्मार्टफोन अपग्रेड का बढ़िया मौका! वीवो, सैमसंग, एप्पल के फ्लैगशिप फोन्स पर मिल रही बंपर छूट

OnePlus 15 में क्या-कुछ होगा खास?

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि OnePlus 15R स्मार्टफोन को 7800mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी। फ्लैगशिप OnePlus 15 में कंपनी ने 7300mAh बड़ी बैटरी दी है। यानी वनप्लस 15R में ज्यादा बेहतर गेमिंग, स्ट्रीमिंग टाइम मिलने की उम्मीद है। बैटरी को लेकर खबरें हैं कि चार साल तक फोन इस्तेमाल करने के बाद भी कम से कम 80 प्रतिशत क्षमता बनी रहेगी। बड़ी बैटरी के साथ फोन में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसिंग पावर का जिक्र करें तो OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। क्वालकॉम की सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट सीरीज में यह दूसरे नंबर पर है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ फोन में गेम्स और ऐप्स बिना किसी दिक्कत काम करेंगे।

Aadhaar card update December 2025: अब घर बैठे मिनटों में होगा आधार में एड्रेस अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा सेंटर

फास्ट रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बेहतर कैमरा

OnePlus 15R स्मार्टफोन में फ्लैगशिप-ग्रेड 165 हर्ट्ज़ 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो प्रीमियम वनप्लस 15 जितनी हाई-रिफ्रेश-रेट ऑफर करेगी। स्क्रीन 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकती है। इसके अलावा देर तक इस्तेमाल के दौरान आंखों की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 certification भी दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की बात करें तो वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि 15R स्मार्टफोन में 120 फ्रेम्स प्रति सेकंड (fps) पर 4K रिकॉर्डिंग की क्षमता मिलेगी। बता दें कि आमतौर पर यह फीचर फ्लैगशिप डिवाइसेज में मिलता है। सेंसर स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी पूरी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की खबरें हैं।

OnePlus 15R स्मार्टफोन को OnePlus Pad Go 2 के साथ 17 दिसंबर को बेंगलुरू में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। बात करें कीमत की तो अभ आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें कि OnePlus 13R को भारत में 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और नए वनप्लस 15R को भी इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।