OnePlus 15R Price Discount: वनप्लस ने भारत में पिछले हफ्ते अपना लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया था। वनप्लस 15R को 7400mAh बड़ी बैटरी, 80W चार्जिंग, 165 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। आज यानी 22 दिसंबर 2025 से वनप्लस के इस हैडंसेट की सेल भारत में शुरू हो गई है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ छूट पर उपलब्ध करा रही है। जानें नए वनप्लस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और डील के बारे में…
OnePlus 15R Price in India
वनप्लस 15R के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 47,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।
लॉन्च ऑफर के तहत HDFC Bank और Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ डिवाइस को 3000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा सभी बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी फोन को लिया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी सभी OnePlus 15R ग्राहकों को 180-दिनों का फोन रिप्लेसमेंट प्लान और लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी भी ऑफर कर रही है।
वनप्लस के इस फोन को चारकोल ब्लैक, मिंट ब्रीज़ और इलेक्ट्रिक वॉयलेट शेड्स में लॉन्च किया गया है। फोन को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, अमेज़न और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है।
OnePlus 15R Features
डिस्प्ले: वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 450ppi पिक्सल डेनसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करती है।
हार्डवेयर: वनप्लस के इस हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। डिवाइस में चार OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा है।
बैटरी: वनप्लस 15R को पावर देने के लिए 7400mAh बड़ी सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा: वनप्लस के इस हैंडसेट में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX906 प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करता है। कैमरा मल्टी-व्यू, सिनेमैटिक और वीडियो ज़ूम मोड सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स: फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.4x77x8.3mm और वज़न करीब 219 ग्राम है।
