वनप्लस ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च किया है। वनप्लस के इस नए हैंडसेट में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स और बड़ी बैटरी मिलती है। लेकिन इसकी भारत में कीमत ने वनप्लस फैंस को सबसे ज्यादा चौंकाया है। नए वनप्लस 15 में पिछले वनप्लस 13 की तुलना में अपग्रेडेड फीचर्स जरूर हैं लेकिन क्या वाकई यह पिछली जेनरेशन के हैंडसेट से ज्यादा बेहतर है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं नए OnePlus 15 और OnePlus 13 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और डिस्प्ले में फर्क के बारे में…
OnePlus 15 Vs OnePlus 13 Display
वनप्लस 15 स्मार्टफोन में सुपर स्मूथ डिस्प्ले मिलती है जो 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हालांकि, कंपनी ने डिस्प्ले रेजॉलूशन में बदलाव किया है। नए फोन में 6.78 इंच QHD+ (1,272×2,772 पिक्सल) AMOELD डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और पिक्सल डेनसिटी 450ppi है। स्मार्टफोन में Sun Display टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे यूजर्स सूरज की रोशनी में सीधे स्क्रीन देखने में आसानी होती है।
वहीं वनप्लस 13 में QHD+ स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। वनप्लस 13 में 6.82 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो 510ppi सपोर्ट करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है। स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ डायनमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
OnePlus 15 Vs OnePlus 13 Camera
कैमरे की बात करें तो वनप्लस 15 में कंपनी ने अपना DetailMax Image Engine दिया है। इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8, ऑटोफोकस, 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP SonyIMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.8 के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 टेलिफोटो कैमरा भी मिलता है। वनप्लस का यह फोन 50 मेगापिक्सल 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, ऑटोफोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। नए वनप्लस फोन से 30fps पर 8K तक जबकि 120fps पर 4K रेजॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं फ्रंट कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है।
वनप्लस 13 में अपर्चर एफ/1.6 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा व OIS के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरे दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
OnePlus 15 Vs OnePlus 13 Performance, Battery
परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus 15 निश्चित तौर पर एक क्लियर अपग्रेड है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट है जो वनप्लस 13 में दिए गए पुराने Snapdragon 8 Elite से ज्यादा पावरफुल है। डिवाइस में नया Glacier कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
OnePlus 13 में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। लेकिन नए वनप्लस 15 में अपग्रेडेड 7300mAh Silicon बैटरी दी गई है जो 120W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए Bypass Charging सपोर्ट भी है।
OnePlus 15 Vs OnePlus 13 Price
वनप्लस 15 को भारत में उम्मीद के मुताबिक, ऊंचे दामों पर लॉन्च किया गया है। पिछले वनप्लस 13 की तुलना में यह थोड़ा महंगा है। वनप्लस 13 को देश में 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जबकि नए वनप्लस 15 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 72,999 रुपये है।
अगर आपकी प्राथमिकता स्पीड, क्षमता और लंबी बैटरी लाइफ है तो आप वनप्लस 15 हैंडसेट खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप पुराने वनप्लस 13 को खरीद सकते हैं।
