OnePlus vs iQOO 15: वनप्लस ने चीन में हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च कर दिया। जल्द ही डिवाइस को भारत में उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। इस प्राइस ब्रैकेट में वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए iQOO 15 से होगी। आज हम आपको बताएंगे OnePlus 15 और iQOQ 15 की कीमत व फीचर्स के बारे में। चलिए करते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स की तुलना और जानते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर…
OnePlus 15 Vs iQOO 15: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
वनप्लस 15 और आईक्यू 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर से शानदार CPU और गेमिंग परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और ओवरऑल फास्ट ऐप स्विचिंग व मल्टीटास्किंग स्पीड मिलती है। iQOO 15 स्मार्टफोन में Q3 गेमिंग चिप दी गई है जिससे गेमिंग परफॉर्मेंस बेहतर होती है।
OnePlus 15 Vs iQOO 15: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए iQOO 15 में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी रियर सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके अलावा 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं। फोन में 32MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वनप्लस 15 में 24mm फोकल लेंथ के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलिफोटो सेंसर मौजूद हैं। इस हैंडसेट में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
OnePlus 15 Vs iQOO 15: डिजाइन
आईक्यू 15 में एक कर्व्ड फ्रेम, एक स्क्वायर कैमरा आइलैंड दिए गए हैं। डिवाइस में कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ एक RGB LED स्ट्रिप मिलती है। एक वेरियंट में मार्बल जैसे वेवी पैटर्न मौजूद है। OnePlus 15 मैट रियर और स्क्वायरिश कैमरा आइलैंड के साथ एक क्लीन डिजाइन ऑफर करता है।
OnePlus 15 Vs iQOO 15: डिस्प्ले
आईक्यू 15 में 6.85 इंच Samsung M14 Amoled LTPO डिस्प्ले दी गई है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। वनप्लस 15 में 6.78 इंच 1.5K BOE फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है जो 165 हर्ट्ज़ पीक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
OnePlus 15 में 6.78 इंच 1.5K BOE फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
OnePlus 15 Vs iQOO 15: बैटरी
आईक्यू 15 को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। वनप्लस 15 में 7300mAh बैटरी मिलती है। iQOO 15 मे 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस 15 में 120W वायर्ड और 50W वायरलसे चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
OnePlus 15 Vs iQOO 15: वजन और मोटाई
iQOO 15 की मोटाई 8.1mm है और इसका वजन करीब 215 ग्राम से 220 ग्राम है। वनप्लस 15 की मोटाई 8.1mm है। डिवाइस का वजन 211-215 ग्राम है।
OnePlus 15 Vs iQOO 15: सेफ्टी और प्रोटेक्शन
आईक्यू 15 स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आती है यानी डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है। जबकि वनप्लस 15 में IP69 और IP69K रेटिंग मिलती है।
OnePlus 15 Vs iQOO 15: कीमत
आईक्यू 15 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,199 युआन जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 युआन है। OnePlus 15 की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन जबकि टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 5,399 युआ है।
प्रदर्शन, बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले के मामले में OnePlus 15 और iQOO 15 लगभग बराबर हैं। हालांकि, कीमत थोड़ी कम होने के बावजूद OnePlus 15 ज्यादा क्लीन, प्रीमियम महसूस होता है। जो यूजर्स ओवरऑल डिज़ाइन और अनुभव पर ध्यान देते हैं उन्हें OnePlus 15 को ही पसंद करेंगे।
