OnePlus 15 5G India Launch LIVE Updates: वनप्लस आज भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। OnePlus 15 स्मार्टफोन को भारत मे शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 और रीडिजाइन किया गया ‘लिक्विड ग्लास’ इंस्पार्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। वनप्लस 13 से अलग नए वनप्लस 15 में एक स्क्वायर कैमरा आइलैंड है। इस डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलिफोटो कैमरे मिलते हैं। वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 7300mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वनप्लस 15 में मिलेगा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
आने वाले डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए जाने की खबरें हैं।
OnePlus 15 Launch in India LIVE: वनप्लस 15 में होगी 6.78 इंच बड़ी डिस्प्ले
फोन के चीनी वेरियंट की बात करें तो इस हैंडसेट में फ्लैट 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन, 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स आउटडेर ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।
Hasselblad के साथ वनप्लस की पार्टनरशिप खत्म
इस बार वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन के लिए Hasselblad साथ लंबे समय से चली आ रही साझेदारी खत्म कर दी है। कंपनी ने इन-हाउस डिवेलप किया गया DetailMax इमेज इंजन फोन में दिया है।
वनप्लस फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
OnePlus 15 स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी 7300mAh क्षमता वाली बैटरी दे सकती है। डिवाइस में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
ऐंड्रॉयड 16 के साथ आएगा OnePlus 15
वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। फोन में नए पर्सनलाइज्ड और AI फीचर्स के साथ रीडिजाइन किया गया यूजर इंटरफेस मिलेगा।
OnePlus 15 Launch in India LIVE: आज लॉन्च होगा वनप्लस 15
वनप्लस 15 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। भारत में क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे फास्ट चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन है।
