वनप्लस आज भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिया है। OnePlus 15 स्मार्टफोन को भारत मे शाम 7 बजे एक फिजिकल इवेंट में लॉन्च किया। वनप्लस के इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 और रीडिजाइन किया गया ‘लिक्विड ग्लास’ इंस्पार्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। वनप्लस 13 से अलग नए वनप्लस 15 में एक स्क्वायर कैमरा आइलैंड है। इस डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलिफोटो कैमरे मिलते हैं। वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 7300mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर रात 8 बजे (IST) से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फोन के बेस मॉडल में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत ₹72,999 रखी गई है, जबकि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹75,999 में मिलेगा।
सीमित समय के लिए, OnePlus मुफ़्त में OnePlus Nord Buds 3 भी दे रहा है।
कंपनी लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी और ₹4,000 तक का अपग्रेड बोनस भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा, एक प्रमोशनल ऑफर के तहत OnePlus 15 खरीदने वाले ग्राहकों को 3 महीने का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा, जिसमें अतिरिक्त स्टोरेज और एक्सक्लूसिव एक्सेस शामिल है।
HDFC Bank कार्डधारक ग्राहकों को दोनों वेरिएंट्स पर ₹4,000 का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे कीमत घटकर क्रमशः ₹68,999 और ₹71,999 रह जाएगी।
नए वनप्लस 15 में जबरदस्त कैमरा
OnePlus का कहना है कि उसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 4K रिज़ॉल्यूशन में 120fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जो आज भी कई मॉडर्न स्मार्टफोन्स में उपलब्ध नहीं है।हालांकि यह फीचर रोज़मर्रा के यूजर्स के लिए जरूरी नहीं हो सकता, लेकिन जब आप सबसे बेहतरीन क्वालिटी में यादें रिकॉर्ड करना चाहते हैं और फ्रेम रेट कम किए बिना स्मूद वीडियो शूट करना चाहते हैं, तब यह फीचर बेहद काम का साबित होता है।
OnePlus 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है। कंपनी ने इसके साथ एक नया Ultra Clear Mode पेश किया है और अपना इन-हाउस विकसित किया गया DetailMax इमेज इंजन भी लॉन्च किया है। फ्रंट में, फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus 15 में आने वाला OxygenOS 16 अब Google Gemini इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह AI चैटबॉट आपके OnePlus Mind Space ऐप में सेव सभी स्क्रीनशॉट्स और नोट्स को आसानी से एक्सेस कर सकता है। इसके अलावा, Gemini अब Mind Space में मौजूद जानकारी को देख सकता है और जरूरत पड़ने पर उसे OnePlus Notes में सेव भी कर सकता है।
OxygenOS 16 में कई सारे नए फीचर्स
OnePlus 15 को OxygenOS 16 द्वारा संचालित किया जाएगा, जो कंपनी का नया Android 16 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। नए अपडेट में रीडिज़ाइन किया गया यूज़र इंटरफेस के साथ-साथ मल्टीटास्किंग में सुधार और एक Car Sick Mode भी शामिल होगा, जो मोशन सिकनेस (यात्रा के दौरान चक्कर या उल्टी जैसा महसूस होना) को रोकने में मदद करता है। OxygenOS 16 में सभी उपलब्ध AI फीचर्स को Settings ऐप में एक नए सेक्शन ‘OnePlus AI’ के तहत शामिल किया गया है।
OnePlus 15 Launch in India LIVE: 6.78 इंच बड़ी डिस्प्ले
नई 6.78-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन, जिसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट है, हाई ब्राइटनेस मोड में 1,800 निट्स तक की चमक दे सकती है। लेकिन कंपनी ने हाल ही में बताया है कि डिस्प्ले सेटिंग्स में ‘Reduce White Point’ टॉगल को ऑन करने पर इसकी ब्राइटनेस केवल 0.5 निट्स तक भी कम की जा सकती है।
iPhone जैसा फीचर वनप्लस फोन में
OxygenOS 16 लेटस्ट Android 16-बेस्ड कस्टम स्किन है। अब एक रीडिजाइन किए गए यूजर इंटरफ़ेस (UI) के साथ आता है-जो काफी हद तक iOS 26 के Liquid Glass डिजाइन से प्रेरित लगता है।
यह बदलाव सबसे ज़्यादा होम स्क्रीन, रीसेंट्स मेन्यू और विजेट पिकर में देखने को मिलता है।
OnePlus ने ऐप ड्रॉर में भी एक नया iOS जैसा “कैटेगरी सेक्शन” जोड़ा है, जो ऐप्स को अपने-आप विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत (auto-sort) करता है। इस अपडेट में एक नया रीडिज़ाइन किया गया Photos ऐप भी शामिल है, जिसमें अब iPhones जैसा ट्रांसलूसेंट फ्लोटिंग बॉटम बार दिया गया है।
OnePlus 15 की सेल कहां-कहां होगी?
हर साल की तरह OnePlus 15 स्मार्टफोन को वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, ऑफलाइन रिटेलर्स और अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus 15 Launch in India LIVE: वनप्लस 15 थोड़ी देर में होगा लॉन्च
थोड़ी देर में उठेगा वनप्लस 15 स्मार्टफोन से पर्दा। शाम 7 बजे शुरू होगा लॉन्च इवेंट।
वनप्लस 15 में मिलेगा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
आने वाले डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए जाने की खबरें हैं।
OnePlus 15 Launch in India LIVE: वनप्लस 15 में होगी 6.78 इंच बड़ी डिस्प्ले
फोन के चीनी वेरियंट की बात करें तो इस हैंडसेट में फ्लैट 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन, 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स आउटडेर ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।
Hasselblad के साथ वनप्लस की पार्टनरशिप खत्म
इस बार वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन के लिए Hasselblad साथ लंबे समय से चली आ रही साझेदारी खत्म कर दी है। कंपनी ने इन-हाउस डिवेलप किया गया DetailMax इमेज इंजन फोन में दिया है।
वनप्लस फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
OnePlus 15 स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी 7300mAh क्षमता वाली बैटरी दे सकती है। डिवाइस में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
ऐंड्रॉयड 16 के साथ आएगा OnePlus 15
वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। फोन में नए पर्सनलाइज्ड और AI फीचर्स के साथ रीडिजाइन किया गया यूजर इंटरफेस मिलेगा।
OnePlus 15 Launch in India LIVE: आज लॉन्च होगा वनप्लस 15
वनप्लस 15 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। भारत में क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे फास्ट चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन है।

