OnePlus 15 Price Leaked: वनप्लस आज (27 अक्टूबर 2025) चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। OnePlus Ace 6 और OnePlus 15 स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी लॉन्च से चंद घंटे पहले लीक हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले वनप्लस 15 और वनप्लस ऐस 6 की कीमत का खुलासा हो गया है। फ्लैगशिप मॉडल को चार रैम व स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा सकता है। डिवाइस के टॉप-एंड वेरियंटमें 16GB रैम व 1TB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। वहीं OnePlus Ace 6 को 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की खबर है।
OnePlus 15, OnePlus Ace 6 Price Leak
Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 15 और वनप्लस ऐस 6 की कीमत चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर लीक हुई। फ्लैगशिप हैंडसेट को 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 4,299 युआन (करीब 53,100 रुपये) में उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,899 युआन (करीब 60,600 रुपये) होने की उम्मीद है।
WhatsApp की फोटो और वीडियो से भर रही है फोन की गैलरी और स्टोरेज? जानें इसे रोकने की सुपर आसान ट्रिक
OnePlus 15 के 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,399 युआन (करीब 66,700 रुपये) होने का पता चला है।
वहीं OnePlus Ace 6 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो लीक के मुताबिक 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3099 युआन (करीब 38,300 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,399 युआन (करीब 42,000 रुपये) होगी।
रिपोर्ट से पता चलता है कि OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के बेस वेरियंट को 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इस वेरियंट की कीमत का पता अभी नहीं चला है।
वनप्लस 15 की अभी लीक हुई कीमत की बात करें तो यह पहले आईं लीक रिपोर्ट्स की तुलना में कम है। इससे पहले टिप्स्टर Arsène Lupin (@MysteryLupin) ने दावा किया था कि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले OnePlus 15 को 949GBP (करीब 1,11,000 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में पता चला है कि OnePlus 15 को भारतीय मार्केट में 70,000 रुपये से 75000 रुपये के बीच उपलब्ध कराया जा सकता है।
आपको बता दें कि चीन के स्थानीय समयानुसार OnePlus 15 आज शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार 4.30) लॉन्च होगा। इस इवेंट में OnePlus Ace 6 से भी पर्दा उठाया जाएगा। डिवाइस की कीमत, डिटेल्स के बारे में लॉन्च इवेंट में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
