वनप्लस 15 स्मार्टफोन 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus ने पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 5G के लॉन्च की जानकारी दी थी। फ्लैगशिप डिवाइस के अलावा, चीनी कंपनी Ace 6 हैंडसेट को भी पेश करेगी। दोनों डिवाइसेज को पहले ही चीन में वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हैंडसेट की प्री-बुकिंग भी लाइव हो गई है। अभी तक कंपनी ने आने वाले फोन्स की डिटेल की जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई रिपोर्ट्स और लीक से आने वाले वनप्लस 15 की डिजाइन और फीचर्स को लेकर संकेत मिले हैं।
कब लॉन्च होगा OnePlus 15 स्मार्टफोन?
वनप्लस 15 5G स्मार्टफोन को चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद जनवरी 2026 में हैंडसेट को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि हर बार की तरह वनप्लस अपनी फ्लैगशिप डिवाइसेज को चीन में लॉन्च करने के बाद ग्लोबल बाजारों में उपलब्ध कराती रही है।
21 रुपये में मिलेंगे Probuds Aria 911 ईयरबड्स, दिवाली पर इंडियन कंपनी का धमाकेदार ऑफर
वनप्लस 15 की भारत में कीमत
वनप्लस 15 5G स्मार्टफोन को प्रीमियम सेगमेंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस डिवाइस की कीमत 70,000 रुपये से 75000 रुपये के बीच होगी। यानी भारत में फोन को सैमसंग, ऐप्पल और शाओमी जैसे ब्रैंड्स के टॉप-एंड फोन्स से कड़ी टक्कर मिलेगी।
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस ने नए फोन में लुक और ड्यूरेबिलिटी दोनों को बेहतर करने पर काम किया है। OnePlus 15 स्मार्टफोन में माइक्रो-आर्क ऑक्सिडेशन फिनिश के साथ मेटल फ्रेम मिलने की उम्मीद है जिससे फोन स्क्रैचेज और डेन्ट्स के लिए ज्यादा रेजिस्टेंट होगा। हैंडसेट को नए ‘Sand Storm’ कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस के बैक पैनल पर ए फाइबरग्लास मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि इसका वजन कम रहे।
200MP कैमरा, 1TB स्टोरेज वाले Oppo Find X9 Pro से उठा पर्दा, जानें कीमत व सारे फीचर्स
फोन के कैमरा बंप को भी रीडिजाइन किए जाने की खबर है। और खबरों से पता चलता है कि Plus की के साथ एक बार फिर वनप्लस के कस्टमाइज़ेबल शॉर्टकट बटन की वापसी होगी।
प्रोसेसर और कैमरा
वनप्लस 15 में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा जिससे टॉप-लेवल परफॉर्मेंस और स्पीड मिलने की उम्मीद है। इस फोन में गेमिंग या हैवी यूज के दौरान हीट को मैनेज करने के लिए एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम मिल सकता है।
डिवाइस में कैमरा अपग्रेड मिलने की भी उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले वनप्लस 15 स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा यानी वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे। OnePlus इस बार अपने स्मार्टफोन में Hasselblad ब्रांडिंग वाला कैमरा दे सकती है।
ऐसा लगता है कि वनप्लस 15 एक शानदार फोन होगा जिसे डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा के लिहाज से अपग्रेड किया जाएगा। आने वाले समय में इस फोन के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।