OnePlus 15 Launched: वनप्लस ने चीन में आज (27 अक्टूबर 2025) हुए इवेंट में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च कर दिया। वनप्लस 15 कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसमें कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं। नए वनप्लस 15 में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलता है। स्मार्टपोन 7300mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है। डिवाइस में 120W Super Flash Charge वायर्ड और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग मिलती है। स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आपको बताते हैं इस नए वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

OnePlus 15 Price

वनप्लस 15 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज बेस वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) है। वहीं हाई-एंड 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 4,299 युआन (करीब 53,000 रुपये), 4,599 युआन (करीब 57,000 रुपये) और 4,899 युआन (करीब 61,000 रुपये) है।

e-SIM Scam Alert: एक फोन कॉल और लुट गए 11 लाख, ई-सिम अपग्रेड के नाम पर नया फ्रॉड, बचना है तो जान लें ये बातें

वनप्लस 15 के टॉप-एंड 16 जीबी रैम व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,399 युआन (करीब 67,000 रुपये) है। डिवाइस को ब्लैक, पर्पल और सैंड ड्यून कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की बिक्री 28 अक्टूबर से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

OnePlus 15 Specifications

वनप्लस 15 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच थर्ड-जेनरेशन BOE Flexible AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट़्ज़ है। स्क्रीन 1.5K (1,272×2,772 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 330 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 450 पीपीआई पिक्सल डेन्सिटी के साथ आती है।

गूगल आपके बारे में क्या जानता है? इस एक ट्रिक से सब कुछ चल जाएगा पता, हर चीज का रिकॉर्ड देख फटी रह जाएंगी आंखें

हैंडसेट में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। फोन में 16 जीबी तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

कैमरे की बात करें तो OnePlus 15 स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर भी है। रियर कैमरा सेटअप 8K तक रेजॉलूशन वीडियो सपोर्ट करता है।

वनप्लस 15 को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W Super Flash Charge वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.42×76.67×8.10mm और वजन करीब 211 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 15 में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एक्सीरेशन सेंसर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर आदि मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। OnePlus का यह फोन 5G, वाई-फाई 7, NFC, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।