OnePlus 15 Launched: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और वनप्लस के नए फ्लैगशिप फोन ने भारत में एंट्री कर ली है। वनप्लस 15 को देश में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है जो क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट है। इस चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। डिवाइस में 7300mAh बड़ी बैटरी, Google Gemini इंटिग्रेशन, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसी खूबियां हैं। जानें कीमत, उपलब्धता और फीचर्स की हर डिटेल…

OnePlus 15 Price in India

OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर रात 8 बजे (IST) से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फोन के बेस मॉडल में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत ₹72,999 रखी गई है, जबकि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरियंट ₹75,999 में मिलेगा। लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत वनप्लस फ्री में OnePlus Nord Buds 3 भी ऑफर रही है।

ChatGPT हुआ अपग्रेड! GPT-5.1 Instant और Thinking मॉडल्स से मिला नया दिमाग, सैम ऑल्टमैन बोले- अब ये सोचता भी है

कंपनी लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी और ₹4,000 तक का अपग्रेड बोनस भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा, एक प्रमोशनल ऑफर के तहत OnePlus 15 खरीदने वाले ग्राहकों को 3 महीने का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा, जिसमें अतिरिक्त स्टोरेज और एक्सक्लूसिव एक्सेस शामिल है।

HDFC Bank कार्डधारक ग्राहकों को दोनों वेरिएंट्स पर ₹4,000 का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे कीमत घटकर क्रमशः ₹68,999 और ₹71,999 रह जाएगी।

OnePlus 15 Price

वनप्लस 15 स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है और यह ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.78 इंच QHD+ (1,272×2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 165 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। स्क्रीन में Sun Display टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यूजर्स सीधे सूरज की रोशनी में फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

वनप्लस के इस हैंडसेट में फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। फोन में Adreno 840 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। वनप्लस के इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स जैसे Google Gemini AI, AI Recorder, AI Scan, Plus Mind, AI PlayLab, AI Portrait Glow आदि दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो वनप्लस 15 में कंपनी ने अपना DetailMax Image Engine दिया है। इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8, ऑटोफोकस, 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP SonyIMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.8 के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 टेलिफोटो कैमरा भी मिलता है। वनप्लस का यह फोन 50 मेगापिक्सल 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, ऑटोफोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। नए वनप्लस फोन से 30fps पर 8K तक जबकि 120fps पर 4K रेजॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं फ्रंट कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है।

वनप्लस 15 को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 120W SuperVOOC वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बैटरी सिर्फ 39 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इनफिनिट ब्लैक और अल्ट्रा वॉयलेट कलर ऑप्शन का डाइमेंशन 161.4×76.7x82mm और वजन करीब 215 ग्राम है। जबकि सैंड स्टॉर्म कलर वेरियंट थोड़ा हल्का और पतला है।

वनप्लस के इस फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर, लेज़र फोकसिंग सेसरर आदि मिलते हैं। OnePlus 15 में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0 यूएसबी 3.2 Gen 1 टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासाउंड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में IP66+IP68+IP69+IP69K डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस मिलती है।