OnePlus 15 Launch on November 13: वनप्लस फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ने हाल ही में भारत में 13 नवंबर को अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की थी। लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्च के बाद स्मार्टफोन को जल्द ही अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। नई डिजाइन और इनोवेशन के साथ आने वाले वनप्लस 15 इस साल के बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक है। जानें वनप्लस 15 स्मार्टफोन की कीमत, कैमरा, डिजाइन, डिस्प्ले, चिपसेट और बैटरी डिटेल्स के बारे में…

OnePlus 15: डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

वनप्लस 15 को एक नई डिजाइन के साथ पेश किया गया है और इसमें मिनमलिस्ट कैमरा डिजाइन के साथ स्लीक कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिलती है। जानकारी के मुताबिक, Oneplus 15 में लंबे समय से मिलते आ रहे Hasselblad ब्रैंडिंग की जगह इन-हाउस कैमरा ट्यूनिंग मिलेगी। फोन को एलिगेंट मैट और ग्लॉसी ऑप्शन में पेश किया जाएगा ताकि यूजर्स को स्टाइल के साथ सुविधाजनक ग्रिप मिल सके।

OnePlus 15: डिस्प्ले

वनप्लस 15 की सबसे बड़ी खासियत में से एक है कि इस डिवाइस में 6.78 इंच OLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि गेमिंग, स्ट्रीमिंग, प्रोडक्टिविटी के साथ डिस्प्ले फ्लैगशिप-लेवल विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करती है और दूसरे प्रीमियम फोन्स को टक्कर देती है।

OnePlus 15: प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

वनप्लस 15 स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 (Snapdragon 8 Elite Gen 5 ) चिपसेट के साथ आता है। 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड वनप्लस 15 स्मार्टफोन के साथ फास्ट परफॉर्मेंस, बेहतर एफिशिएंसी और दमदार AI-ड्रिवन कंप्यूटिंग का दावा है। इस डिवाइस में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है यानी कई सारे ऐप्स एक साथ हैंडल होने के साथ ही गेमिंग व मल्टीटास्किंग की भी सुविधा मिलती है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है।

OnePlus 15: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। डिवाइस में बेहतर डिटेलिंग, डायनमिक रेंज और ज्यादा शार्प ज़ूम परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया क्वॉलिटी की तस्वीरें मिलने का दावा है। Hasselblad के साथ पार्टनरशिप खत्म हो गई है और कंपनी ने कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए अपनी एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिद्म इंटिग्रेट की हैं।

OnePlus 15: बैटरी और चार्जिंग

वनप्लस के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो इस कैटेगिरी में सबसे ज्यादा है। बैटरी 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन मिनटों में रिचार्ज हो जाता है। बड़ी बैटरी और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ फोन की बैटरी एक पूरे दिन तक आसानी से सिंगल चार्ज में चल जाती है।

OnePlus 15: कीमत व उपलब्धता

वनप्लस 15 की कीमत 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) से शुरू होती है। भारत में बेस वेरियंट का दाम 75000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। यह फोन सीधे तौर पर Samsung Galaxy S26, Google Pixel 10 और Apple iPhone 17 के टक्कर देगा।