OnePlus 15 Launch Date, Timings, Live Streaming: वनप्लस आज (13 नवंबर 2025) शाम 7 बजे भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करेगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इस मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। आने वाले वनप्लस 15 हैंडसेट में 7300mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी। बता दें कि किसी वनप्लस फोन में मिलने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है।
OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट कैसे देखें?
वनप्लस 15 स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आज शाम 7 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट को वनप्लस इंडिया के यूट्यूब चैनल के अलावा ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
लाइवस्ट्रीम के दौरान वनप्लस 15 स्मार्टफोन की कीमत के अलावा दूसरी डिटेल्स जैसे प्री-ऑर्डर बेनेफिट्स, ट्रेड-इन बोनस और Red Cable Club बेनेफिट के फायदे मिलेंगे। हर साल की तरह OnePlus 15 स्मार्टफोन को वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, ऑफलाइन रिटेलर्स और अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आप नीचे दिए गए वीडोय को प्ले करके लाइव इवेंट देख सकते हैं।
OnePlus 15 specifications, price
वनप्लस 15 क्वालकॉम के सबसे नए और पावरफुल चिपसेट के साथ आने वाला देश का पहला फोन होगा। फोन के चीनी वेरियंट की बात करें तो इस हैंडसेट में फ्लैट 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन, 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स आउटडेर ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।
आने वाले डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए जाने की खबरें हैं। वनप्लस ने इस बार Hasselblad के साथ साझेदारी खत्म कर दी है और इन-हाउस डिवेलप किया गया DetailMax इमेज इंजन फोन में दिया है।
OnePlus 15 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। डिवाइस में 1TB तक स्टोरेज और 16GB तक रैम मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 7300mAh बड़ी Silicon Carbon बैटरी दी जाएगी। जैसा कि हमने बताया कि किसी वनप्लस हैंडसेट में मिलने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है।
बता दें कि इससे पहले Reliance Digital पर वनप्लस 15 को 72,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, अब इस लिस्टिंग को हटा दिया गया है।
