OnePlus 15 Launch Date revealed: वनप्लस ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च कप दिया है। अब चीनी कंपनी भारत में अपने इस नए प्रीमियम फोन को उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। पिछले साल आए OnePlus 13 के अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर रिलीज हुए वनप्लस 15 को चीन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाले दुनिया के पहले फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। अब, कंपनी ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 15 कंपनी के पिछले वेरियंट्स की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। और बैटरी, प्रोसेसर, डिजाइन व कैमरा समेत सभी बड़े अपग्रेड इस फोन में मिलते हैं। वनप्लस 15 को 13 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक भारत में फोन के लिए अलग पेज एक्टिव हो गया है जिससे यह पुष्टि हुई है कि डिवाइस को 13 नवंबर को दोपहर 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। अमेज़न पर बने डिवाइस पेज से स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी तो मिली है लेकिन कीमत का पता नहीं चला है।
OnePlus 15 भारत में कब होगा लॉन्च? कंपनी ने किया बड़ा खुलासा, जानें कैमरा, चिपसेट, डिजाइन व डिस्प्ले की हर डिटेल
OnePlus 15 vs iQOO 15: वनप्लस 15 और आईक्यू 15 में जोरदार टक्कर, जानें कौन सा फोन बेस्ट, किसे खरीदें
कैमरा
वनप्लस के इस फ्लैगशिप में इस साल एक नया कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो पिछली जेनरेशन के वनप्लस फ्लैगशिप डिवाइसेज से अलग है। कैमरा मॉड्यूल में रियर पर 50MP के तीन सेंसर दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ अपग्रेडेड टेलिफोटो लेंस शामिल हैं। Hasselblad की पार्टनरशिप अब खत्म हो गई है, इसका मतलब है कि Hasselblad लोगो अब डिवाइस के कैमरा बंप पर नहीं मिलेगा।
प्रोसेसर
वनप्लस 15 स्मार्टफोन में बाजार में मौजूद क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है। 3nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड इस चिपसेट में रॉ प्रोसेसिंग के मामले में बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 दिया गया है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस में 6.78 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो पिछली जेनरेशन वाले वनप्लस फ्लैगशिप फोन की तुलना में छोटी है। रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ तक है। डिवाइस में मिलने वाले स्क्रीन प्रोटेक्शन ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डिवाइस में QHD+ की जगह 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करती है।
बैटरी और चार्जिंग
नए वनप्लस 15 में चार्जिंग पावर को भी अपग्रेड किया गया है और अब 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में 7300mAh बड़ी बैटरी दी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 15 बेहद शानदार फोन लगता है। डिवाइस के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) रखी गई है। वहीं 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,399 युआन (करीब 67,000 रुपये) है। डिवाइस को Pixel 10, आने वाले Galaxy S26 और iPhone 17 से टक्कर मिलेगी।
भारत में क्या हो सकती है कीमत?
वनप्लस 15 को भारत में 75,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। आपको बता दें कि वनप्लस ने अभी तक कीमत का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं किया है।
