OnePlus 15 First look: वनप्लस ने हवाई में चल रहे Snapdragon Summit में आधिकारिक तौर पर वनप्लस 15 स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया। इस इवेंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि OnePlus 15 क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ आने वाला पहला फोन होगा।
आने वाले इस प्रीमियम वनप्लस फोन के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कंपनी का कहना है कि यह वनप्लस के इन-हाउस डिवेलप किए DetailMax image engine के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें ‘बेहद स्पष्ट और असली जैसी लगने वाली इमेज कैप्चर करने के लिए इसमें एडवांस्ड एल्गोरिद्म और पावरफुल प्रोसेसर’ का इस्तेमाल किया गया है।
ऑनलाइन सेल या ठगी का बाजार: iPhone 16 ‘डील ऑफ द ईयर’ या ‘फ्रॉड ऑफ द ईयर’?
OnePlus 15: डिजाइन
इसके अलावा, ऐसा लगता है कि वनप्लस आने वाले हैंडसेट में आइकॉनिक सर्कुलर आइलैंड भी नहीं देगी। इसकी जगह OnePlus 15 में तीन लेंस के साथ एक वर्टिकल डिजाइन वाला नया बैक पैनल दिया जाएगा। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं, OnePlus 15 देखने में कंपनी के सबसे नए कॉम्पैक्ट ऐंड्रॉयड फोन OnePlus 13s जैसा ही है। जिस पर बीच में OnePlus लोगो दिया गया है।
इस समिट में वनप्लस ने यह भी पुष्टि कर दी कि आने वाली डिवाइस में 165 रिफ्रेश हर्ट्ज़ वाली डिस्प्ले दी जाएगी। लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ग्लोबल वेरियंट में यह फीचर मिलेगा या नहीं। फोन को ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ लॉन्च किए ने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 5 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्यॉरिटी पैच दिया जा सकता है।
ऐसी भी खबरें कि वनप्लस 15 स्मार्टफोन में 7300mAh Silicon-Carbon बैटरी दी जाएगी जो 50W वायलेस और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। अटकलें हैं कि आने वाले फोन में 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलिफोटो सेंसर के अलावा 50MP प्राइमरी सेंसर मिलेंगे। कंपनी ने अभी तक हैंडसेट की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि चीन में वनप्लस 15 को सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद ग्लोबली रिलीज किया जाएगा।
Snapdragon Summit के दौरान iQOO, Vivo, Xiaomi और अन्य कंपनियों ने भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आने वाले नए फोन्स जल्द लॉन्च करने का ऐलान किया।