OnePlus 13s स्मार्टफोन 5 जून को भारत में OnePlus 13T के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। कॉम्पैक्ट और स्टायलिश वनप्लस 13टी को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 13s स्मार्टफोन को क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर, Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है। आने वाले वनप्लस फोन के बारे में लीक में काफी सारी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। आपको बताते हैं आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
OnePlus 13s India price
91Mobiles की पार्टनरशिप में टिप्स्टर योगेश बरार ने आने वाले OnePlus 13s की भारत में अनुमानित कीमत का खुलासा किया है। स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन की कीमत देश में करीब 55,000 रुपये हो सकती है। अगर टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई जानकारी सही साबित होती है तो OnePlus 13s की कीमत OnePlus 13R से ज्यादा लेकिन फ्लैगशिप OnePlus 13 से कम होगी। भारत में OnePlus 13R स्मार्टफोन को 42,999 रुपये जबकि OnePlus 13 को 69,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Motorola G86, G86 Power, G56 से उठा पर्दा, बड़ी बैटरी वाले इन स्मार्टफोन्स में है 50MP कैमरा
OnePlus 13s Design
आने वाले वनप्लस 13एस स्मार्टफोन को लेकर उम्मीद है कि इस सीरीज का यह पहला फोन होगा जिसमें क्लासिक अलर्ट स्लाइडर नहीं होगा। हैंडसेट में एक नया ‘Plus Key’ मिलेगा जो iPhone में मिलने वाले Action Button की तरह फंक्शन कर सकता है। इस वर्सेटाइल बटन से यूजर्स कई अलग-अलग फंक्शन जैसे साउंड प्रोफाइल टॉगलिंग, कैमरा ऑन करने और वॉइस रिकॉर्डिंग ऑन कर सकेंगे। हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 व IP69 सर्टिफिकेशन मिल सकता है।
OnePlus 13s Display
खबरों से पता चलता है कि वनप्लस 13एस स्मार्टफोन में 6.32 इंच 1.5K 8T LTPO AMOLED डिसप्ले दी जाएगी। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक पीक ब्राटनेस सपोर्ट करती है। डिवाइस में अल्ट्रा-फास्ट LPDDR5x RAM रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है ताकि फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस बेहतर हो।
OnePlus 13s Camera
वनप्लस 13एस स्मार्टफोन में रियर पर डुअल 50MP कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में एक प्राइमरी लेंस व 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ सेकेंडरी सेंसर मिलने की उम्मीद है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
OnePlus 13s Chipset
वनप्लस की वेबसाइट पर बनी माइक्रोसाइट से पुष्टि होती है कि OnePlus13s स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस में बेहतर वाई-फाई कनेक्टिविटी के लिए एक स्पेशलाइज्ड चिपसेट दिया जाएगा।