OnePlus 13s Sale Starts Today in India: वनप्लस के नए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ओपन सेल आज से शुरू होगी। वनप्लस 13एस को आज(12 जून 2025) दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अपनी स्लीक डिजाइन और हाई-एंड बिल्ड के लिए सुर्खियों में छाया OnePlus 13s स्मार्टफोन में 6.32 इंच स्क्रीन दी गई है और फोन क्वालकॉम के एडवांस्ड Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है। वनप्लस के फोन को अभी ओपन सेल में खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। चलिए बताते हैं आपको लेटेस्ट वनप्लस 13एस की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में…

OnePlus 13s Sale

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर, 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया और आधिकारिक वनप्लस ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। ग्राहक ऑफलाइन प्लेटफॉर्म जैसे OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales और Bajaj Electronics से स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे।

फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो हो जाएं अलर्ट! आपके आधार कार्ड पर चल रहे कितने मोबाइल नंबर, तुरंत ऐसे करें पता

OnePlus 13s Price

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं हाई-एंड वेरियटं को 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज को 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट ब्लैक वेलवेट, पिंक साटिन और ग्रीन सिल्क कलर में आता है।

इन्वेस्टमेंट की दुनिया में बड़ी हलचल! जियो-ब्लैकरॉक को SEBI से मिली मंजूरी, अब मिलेगी क्वालिटी सलाह

OnePlus 13s Bank Offers

SBI क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहक इस फोन को 5000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर ले सकेंगे। एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने पर ग्राहक 5000 रुपये बोनस क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा 180 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी, 3 साल का बैटरी केयर पैकेज और 2099 रुपये की वैल्यू वाले Nord Buds 3 भी फोन के साथ फ्री ऑफर किए जा रहे हैं।

OnePlus 13s Specifications

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन को एडवांस्ड Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। हीट को मैनेज करने के लिए इस डिवाइस में इंडस्ट्री-फर्स्ट ग्रेफाइल कूलिंग शीट के साथ 4400mm² Cryo-Velocity वैपोर चैम्बर दिया या है। डिवाइस को OxygenOS 15 के साथ लॉन्च किया गया है जो Android 15 बेस्ड है।

वनप्लस 13एस में 1.5K LTPO डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1,216 × 2,640 पिक्सल है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP टेलिफोटो सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में EIS के साथ 32MP फ्रंंट कैमरा दिया गया है।

वनप्लस के इस फोन को पावर देन के लिए 5850mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।