OnePlus 13s Launch: वनप्लस कल (4 जून, 2025) भारत में अपना बहु-प्रतीक्षित फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 13एस लॉन्च करने के लिए तैयार है। आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन को लेटस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T के इस रीब्रैंडेड वर्जन को लेकर उम्मीद है कि इसमें कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे। OnePlus 13s स्मार्टफोन में AI VoiceScribe, AI Translation, AI Search, AI Reframe और AI Best Face 2.0 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी ने अपने नेटिव ऐप्स के लिए Gemini के साथ साझेदारी की है। OnePlus Notes और Clock जैसे ऐप्स गूगल के AI असिस्टेंट के साथ अब पहले से ज्यादा बेहतर फंक्शन करेंगे।

OnePlus 13s लॉन्च इवेंट कैसे देखें लाइव (How to watch OnePlus 13s launch event live)

OnePlus 13s स्मार्टफोन भारत समेत चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में 5 जून, दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इवेंट में आने वाले कॉम्पैक्ट फ्लैशिप वनप्लस फोन से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

iPhone 15 Price cut: आईफोन 15 खरीदने का सबसे शानदार मौका, कीमतें धड़ाम, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता

OnePlus 13s price in India

वनप्लस ने अभी तक आने वाले फोन के दाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई लीक रिपोर्ट्स से संकेत मिले हैं कि वनप्लस 13एस को 55,000 रुपये के आसपास कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। अगर ये कीमतें सही साबित होती हैं तो OnePlus 13s को अभी बाजार में उपलब्ध OnePlus 13R (42,999 रुपये) और OnePlus 13 (69,999 रुपये) के बीच वाले सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पुष्टि कर द है कि फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन इंडिया और इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा।

Elon Musk के Starlink को लेकर बड़ी खबर, जल्द भारत में शुरू हो सकती है सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस, जानें कितनी होगी कीमत

OnePlus 13s design

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन को ब्लैक वेलवेट, पिंक साटिन और ग्रीन सिल्क कलर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, ग्रीन सिल्क वेरियंट को खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है और यह मॉडल सिर्फ इंडिया में उपलब्ध होगा। ग्रीन सिल्क और पिंक साटिन मॉडल को नए वेलवेट ग्लास फिनिश के साथ पेश किया जाएगा।

OnePlus 13s performance

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है जिससे हैंडसेट में प्रीमियम स्मार्टफोन वाला टॉप-टियर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया गया है। डिवाइस को 12GB रैम के साथ 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन में मल्टीटास्किंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने का वादा है।

OnePlus 13s camera

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन में OnePlus 13T वाला ही कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। लेकिन फ्रंट कैमरे में कुछ अपग्रेड किए जा सकते हैं। OnePlus 13s स्मार्टफोन में 32MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। जबकि चीन में लॉन्च हुए वर्जन को 16MP सेल्फी कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है।