OnePlus 13s India price leaked: वनप्लस ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर भारत में वनप्लस 13एस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया था। आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन को 5 जून दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 13R से ज्यादा और OnePlus 13 से कम कीमत में आने वाले OnePlus 13s में फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स और बेहतर डिजाइन को किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि OnePlus 13s स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। OnePlus 13, Samsung Galaxy S25 Series और iQOO 13 जैसी पावरफुल डिवाइसेज में भी यह चिपसेट दिया गया है। रिलीज किए गए टीजर्स के मुताबिक,फोन को स्लीक व कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लैगशिप मॉडल्स की तरह हैंडसेट में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। हम आपको बता रहे हैं लॉन्च से पहले सामने आईं स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

6000mAh बैटरी वाले सस्ते Realme C73 5G की भारत में एंट्री, कम दाम में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

OnePlus 13s Price

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन की कीमत 55,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। फोन को OnePlus 13R (42,999 रुपये) और OnePlus 13 (69,999 रुपये) के बीच वाले प्राइस सेगमेंट मे उपलब्ध कराया जाएगा।

वनप्लस के इस हैंडसेट को ऐमजॉन, ऑफिशियल वनप्लस ऑनलाइन स्टोर और फिजिकल रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Easy Mehndi Design: घर पर आसानी से लगा सकते हैं ये सिंपल ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन, इन ऐप्स से खुद सीखें, 5000 से ज्यादा फोटोज

OnePlus 13s camera

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन में काफी सारे फीचर्स OnePlus 13T वाले होंगे। दोनों में एक मुख्य फर्क फ्रंट कैमरे का है। अपकमिंग OnePlus 13s स्मार्टफोन को 32MP फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि चीन में लॉन्च हुए वनप्लस 13टी में 16MP फ्रंट कैमरा है।

OnePlus 13s display

वनप्लस 13एस स्मार्टफोन में 6.32 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। स्मार्टफोन को LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।

OnePlus 13s design

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन को पहली बार कंपनी अलर्ट स्लाइडर की जगह इनोवेटिव ‘Plus Key’ के साथ लॉन्च करेगी। यह नया की, iPhones में मिलने वाले Action Button जैसा ही होगा। इस मल्टीफंक्शनल बटन के साथ यूजर्स साउंड मोड स्विच करने, कैमर लॉन्च करने, वॉइस रिकॉर्डिंग ऑन करने समेत तमाम फंक्शन परफॉर्म कर पाएंगे। इसके अलावा, डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने की उम्मीद है। फोन को पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।

OnePlus 13s chipset, storage

वनप्लस के इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन को 6200mAh बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। हैंडसेट में 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।