OnePlus 13R Launched: वनप्लस ने वादे के मुताबिक, भारत में अपनी नई OnePlus 13 Series लॉन्च कर दी है। वनप्लस 13 और वनप्लस 13R कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं। OnePlus 13R स्मार्टफोन को 6.78 इंच 1.5K फ्लैट OLED स्क्रीन, Snapdragon 8 Gen 3 SoC और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानें नए वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

OnePlus 13R Price

वनप्लस 13R स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

OnePlus 13 स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री, 50MP कैमरा वाले इस फोन में 24GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज

वनप्लस 13आर स्मार्टफोन को वनप्लस इंडिया, वनप्लस स्टोर ऐप, ऐमजॉन इंडिया और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स जैसे OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics पर 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहक फोन की खरीद पर 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा, बजाज फिनजर्व और बड़े बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

OnePlus 13R Display

वनप्लस 13R स्मार्टफोन में 6.78 इंच (2780×1264 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले 1-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है।

OnePlus 13R RAM, Storage, Chipset, OS

वनप्लस 13R स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750GPU मौजूद है। डिवाइस में 12GB, 16GB रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है। वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OxygenOS 15 के साथ आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन में 4 साल तक OS और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।

OnePlus 13R Camera

वनप्लस 13R में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50MP Sony LYT-700 सेंसर दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP 2x टेलिफोटो सेंसर हैं जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है जो अपर्चर एफ/2.4 के साथ आता है।

OnePlus 13R Battery

वनप्लस 13R को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OnePlus 13R Features

वनप्लस 13R स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मिलते हैं। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 161.72 x 75.8 x 8mm और वजन 206 ग्राम है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी व यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।