जरूरी नहीं कि जो चीज सस्ती हो, वो बढ़िया ना हो। और ना ही जरूरी है कि महंगा ऑप्शन हमेशा बढ़िया ही हो। अभी बाजार में OnePlus 13 और iQOO 13 दो हाई-परफॉर्मेंस ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बीच कड़ी टक्कर है। इन स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। ये डिवाइसेज टॉप-परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और शानदार कैमरे के साथ आते हैं। हालांकि, इन दोनों फोन की कीमत में 10,000 रुपये का फर्क है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को अलग-अलह तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

वनप्लस 13 और आईक्यू 13 में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। हम आपको बता रहे हैं इन दोनों फोन्स में मिलने वाले बड़े अन्तर के बारे में विस्तार से…

Moto G 5G, Moto G Power 5G (2025) में है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानें इन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन में क्या खास

OnePlus 13 vs iQOO 13 Display

आईक्यू 13 और वनप्लस 13 स्मार्टफोन्स में 2K-रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है जो शार्प, कलर-एक्यूरेट और ब्राइट है। हालांकि, आईक्यू 13 स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है लेकिन इसे गेमिंग मोड में ही अनलॉक किया जा सकता है।

वहीं बात करें वनप्लस 13 की तो इसमें एडवांस्ड क्वाड-कर्व्ड 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मिलती है। फोन में कर्व्ड एजेज के साथ फ्लैट स्क्रीन दी गई है। गेमर्स के लिए आईक्यू 13 स्मार्टफोन ज्यादा अपीलिंग है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए OnePlus 13 ज्यादा बेहतर ऑप्शन है।

कुंभ आना चाहते थे स्टीव जॉब्स, वायरल हुआ 51 साल पुराना खत, 4.32 करोड़ में हुआ था नीलाम

OnePlus 13 vs iQOO 13 Camera

आईक्यू 13 और वनप्लस 13 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। लेकिन आईक्यू 13 स्मार्टफोन 2x टेलिफोटो लेंस जबकि वनप्लस 13 में 3x टेलिफोटो लेंस मिलते हैं। इसके अलावा, OnePlus 13 स्मार्टफोन में Hasselblad ट्यूनिंग मिलती है जिसके चलते ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर हो जाती है।

OnePlus 13 vs iQOO 13 Software Experience

एक जैसे हार्डवेयर होने के बावजूद, दोनों फोन्स में मिलने वाला सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस अलग है। दोनों डिवाइसेज को लेटेस्ट Android 15 OS के साथ लॉन्च किया गया गया है लेकिन वनप्लस 13 का OxygenOS 15, आईक्यू 13 के FunTouchOS 13 से आगे है। OxygenOS में स्मूथ एनिमेशन, ब्लोटवेयर-फ्री एक्सपीरियंस और कस्टमाइज़ेशन के साथ कई AI फीचर्स मिलते हैं। इन दोनों डिवाइसेज में चार बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे। आईक्यू 13 में पांच साल तक जबकि वनप्लस 13 में 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

OnePlus 13 vs iQOO 13 Software Experience Charging

आईक्यू 13 बाजार में उपलब्ध सबसे फास्ट-चार्जिंग क्षमता वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। इस फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। वहीं वनप्लस 13 में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है। हालांकि, इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा, वनप्लस 13 में आप MagSafe जैसी वायरलेस चार्जिंग भई एड कर सकते हैं।

OnePlus 13 vs iQOO 13 Price

आईक्यू 13 स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरु होती है और यह वनप्लस 13 के बेस मॉडल (69,999 रुपये) से 10,000 रुपये सस्ता है। अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ आईक्यू 13 पर और छूट पाई जा सकती है। अगर आप Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले सबसे किफाती फोन की तलाश में हैं तो आईक्यू 13 सबसे बेहतरीन विकल्प है। वहीं 10,000 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके आपको OnePlus 13 में कुछ नए फीचर्स मिल जाएंगे।

गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 13 में 1TB स्टोरेज और 24GB रैम जबकि iQOO 13 में 512GB स्टोरेज और 16GB रैम ऑप्शन मिलते हैं।