OnePlus 13 series India launch Date, timings: वनप्लस ज अपने विंटर लॉन्च इवेंट (winter launch event) में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि आज (7 जनवरी 2025) को आयोजित होने वाले इवेंट में OnePlus 13, OnePlus 13R और OnePlus Buds Pro 3 के स्पेशल वेरियंट से पर्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा बेहतर हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ कंपनी OnePlus Watch 3 को भी आज लॉन्च कर सकती है।
YouTube पर वमप्लस 13 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। भारतीय समयानुसार इवेंट की शुरुआत रात 9 बजे होगी। इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रदईईशित करेगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि इन प्रोडक्ट्स को ऐमजॉन इंडिया, वनप्लस स्टोर्स और देशभर के दूसरे पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त है लुक
OnePlus 13 और OnePlus 13 के बारे में क्या-कुछ है पता?
बता दें कि वनप्लस 13 कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। लीक के मुताबिक, फोन में रियर पर 50MP के तीन कैमरे दिए जाएंगे। हैंडसेट में 32MP सेल्फी कैमरा रहेगा। वनप्लस 12 से अलग नए वनप्लस फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जो 2K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन को वीगन लेदर फिनिश के साथ उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि भी कंपनी ने कर दी है।
वनप्लस 13R स्मार्टफोन थोड़ा अफॉर्डेबल वेरियंट होगा और इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि वनप्लस की R-Series का यह पहला फोन होगा जिसमें टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है। OnePlus 13R स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉलूशन OLED स्क्रीन दी जा सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। डिवाइस को फ्लैट-पैनल डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनें वेरियंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है।
OnePlus 13 और OnePlus 13R में 6000mAh बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वनप्लस 13 में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिए जाने की उम्मीद है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन्स में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OxygenOS 15 दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स में चार बड़े ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने की उम्मीद है।
बात करें कीमत की तो वनप्लस 13 स्मार्टफोन के बेस वेरियंट को 65000 रुपये से 70000 रुपये के बीच उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं OnePlus 13R स्मार्टफोन की कीमत 50,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है।
