OnePlus 13 Series Launch in January 7: वनप्लस ने मंगलवार को नई वनप्लस 13 सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी। चीनी कंपनी ने जानकारी दी कि 7 जनवरी को एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट में OnePlus 13 Series से पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी ने इसे Winter Launch Event नाम दिया है। इस लॉन्च इवेंट में OnePlus 13, OnePlus 13R और कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इवेंट को YouTube समेत कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा।

OnePlus 13 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। जबकि मिड-बजट OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा। यह एक अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। और जो लोग पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन चाहते हैं, उन्हें इस डिवाइस में हाई-परफॉर्मेंस मिलेगी।

न्यू ईयर धमाका! जियो-एयरटेल के सबसे नए रिचार्ज प्लान, जानें कौन दे रहा ज्यादा फायदा

बता दें कि वनप्लस ने पहले ही अपने कई स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15 (OxygenOS 15) रोल आउट कर दिया है। इसलिए Onelus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन्स में OxygenOS 15 मिलने की उम्मीद है। दोनों ही फोन्स में नए फीचर्स के साथ AI फंक्शन मिल सकते हैं। पिछली वनप्लस 12 सीरीज के फोन्स में दी गई कर्व्ड स्क्रीन से अलग, OnePlus 13 में 2K रेजॉलूशन क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। वहीं OnePlus 13R में 1.5K रेजॉलूशन फ्लैट पैनल डिस्प्ले दी जाएगी जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

16GB रैम, 1TB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honor GT स्मार्टफोन, जानें कीमत

वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स में बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलेगी जिससे फोन्स में आने वाली ग्रीन लाइन की समस्या कम हो सकेगी। वनप्लस 13 स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग IP68/69 मिलेगी। किसी दूसरे वनप्लस स्मार्टफोन की तुलना में आने वाली वनप्लस 13 सीरीज में सबसे ज्यादा सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की उम्मीद है।

इन दोनों स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मी है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। OnePlus 13 में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।