OnePlus 12R Sunset Dune Edition launched: वनप्लस ने भारत में अपने वनप्लस 12R का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ने देश में OnePlus 12R Sunset Dune edition पेश किया है जो कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर में आता है। कंपनी ने 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट में इस फोन को कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। सनसेट ड्यून वर्जन को सॉफ्ट गोल्ड और पिंक टोन कलर में उपलब्ध कराया गया है। जानें वनप्लस के इस हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

OnePlus 12R Sunset Dune Edition Price

वनप्लस 12R सनसेट ड्यून एडिशन स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 20 जुलाई से ऐमजॉन प्राइम डे सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Jio, Airtel, Vi के धमाकेदार रिचार्ज, ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री, मुफ्त देख पाएंगे ‘मिर्जापुर’ और ‘The Boys’

लॉन्च ऑफर के तहत ICICI Bank और OneCard क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 3000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के साथ OnePlus Buds 3 को भी बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए लिया जा सकता है। फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी हैं।

OnePlus 12R Sunset Dune Edition Features

वनप्लस 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED LTPO 4.0 स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Cryo-Velocity Cooling सिस्टम के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिए गए हैं।