OnePlus 12R Launched: वनप्लस 12R स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया। मंगलवार (23 जनवरी 2024) को भारत में आयोजित ‘Smooth Beyond Belief’ इवेंट में पेश किया गया। इस इवेंट में कंपनी ने OnePlus 12, OnePlus 12R और OnePlus Buds 3 लॉन्च किए। बात करें वनप्लस 12R की तो कंपनी ने किफायती दाम में पावरफुल फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। वनप्लस 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच डिस्प्ले, 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वनप्लस के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
OnePlus 12R Price in india
वनप्लस 12R स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 45,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह डिवाइस कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर में आता है।
बाबा रामदेव की नेट वर्थ जान रह जाएंगे हैरान, कभी घर-घर बेचते थे दवाई
फोन की बिक्री 6 फरवरी से ऐमजॉन इंडिया, वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर ऑफलाइन होगी।
OnePlus 12R Features
वनप्लस 12R स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED (2780×1264 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 1-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट 2160 हर्ट्ज़ है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
वनप्लस 12R स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740GPU मौजूद है। हैंडसेट में 8GB/16GB रैम दी गई है। डिवाइस में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो वनप्लस 12आर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर है जो OIS के साथ आता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल 120डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी है। फोन में LED फ्लैश भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 सेंसर मौजूद है।
सिक्यॉरिटी के लिए OnePlus 12R स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.3×75.3×8.8mm और वजन 207 ग्राम है।
वनप्लस के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 बीई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NFC, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।