OnePlus 12R Launch, Availability: वनप्लस 12R स्मार्टफोन को भारत में 23 जनवरी को आयोजित होने वाले एख इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्च से पहले OnePlus के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन भारत में ऐमजॉन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि आने वाला OnePlus 12R स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 3 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इस हैंडसेट में 5500mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट, 100W SuperVOOC चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें कि हाल ही में वनप्लस ने देश में फ्लैगशिप OnePlus 12 हैंडसेट के साथ देश में OnePlus 12R स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पुष्टि की थी। ऐमजॉन पर इमेज से पता चलता है कि वनप्लस 12R स्मार्टफोन 23 जनवरी को पेश किया जाएगा। हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। माइक्रोसाइट से फिलहाल किसी और डिटेल का पता नहीं चला है।

OnePlus 12R स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस ऐस 3 स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस फोन को OnePlus 12R ब्रैंडिंग के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस 12R स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट, 16 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। चीन में OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन को 1 टीबी तक स्टोरेज मिल सकती है।

OnePlus 12R में अपर्चर एफ/1.8 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ अल्ट्रा वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 12R में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS समेत दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। OnePlus 12R में 5500mAh बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को 23 जनवरी को भारत में आयोजित होने वाले ‘Smooth Beyond Belief’ इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।