OnePlus 12R 5G Design Renders Leaked: OnePlus के नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी आनी शुरू हो गई है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन को अगले साल (2024) में चीन में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 12R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 5G प्रोसेसर, 100W SuperVOOC S Flash फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलने का खुलासा हुआ है। जानें वनप्लस 12R 5G से जुड़ी सामने आई जानकारी के बारे में…

OnePlus 12R 5G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

MySmartPrice की एक रिपोर्ट में टिप्स्टर Onleaks के हवाले से कथित OnePlus 12R 5G की डिजाइन रेंडर्स पोस्ट की गई हैं। इन रंडर्स में फोन को थोड़ी सी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ व्हाइट कलर वेरियंट में देखा जा सकता है। हैंडसेट में पतले बेज़ल और थोड़ी चौंड़ी चिन दी गई है। इस सेगमेंट वाले दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में यह फोन अभी भी काफी स्लिम लग रहा है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ एक होल-पंच कटआउट मिलता है जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा।

OnePlus 12R में वनप्लस 11R जैसी डिजाइन ही मिलने की उम्मीद है। लीक हुए वनप्लस 12R के डिजाइन रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। बैक पैनल पर ऊपर की तरफ बांये कोने में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। हैंडसेट में दांयी तरफ अलर्ट स्लाइडर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन स्लॉट और स्पीकर ग्रिल दी जाएगी।

फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,240 x 2,772 पिक्सल) 1.5K OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OxygenOS 14 के साथ आएगा। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU हो सकता है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो OnePlus 12R में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलेंगे। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

वनप्लस 12R में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी और NFC कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि OnePlus 11R को सोनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराए है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये हो सकती है। वनप्लस 11आर को ऑफिशियल वनप्लस की वेबसाइट, ऐमजॉन और रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।