OnePlus 12 vs OnePlus 11: वनप्लस ने वादे के मुताबिक 5 दिसंबर 2023 को अपने नए फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 से पर्दा उठा दिया। OnePlus 11 के अपग्रेड वेरियंट वनप्लस 12 में कई बदलाव किए गए हैं। वनप्लस के इस नए डिवाइस को बड़ी बैटरी, वायरलेस चार्जिंग और 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया गया है कि भारत में यह फोन 2024 की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा। हम आपको बता रहे हैं कि नए वनप्लस 12 और पुराने वनप्लस 11 स्मार्टफोन में क्या-कुछ फर्क है। जानिए इसके बारे में…

OnePlus 12 vs OnePlus 11 डिजाइन

डिजाइन के मामले में वनपलस 12 में पिछले OnePlus 11 जैसी झलक मिलती है। लेकिन इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं। सबसे बड़ा चेंज है कि वनप्लस ने आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को दांये किनारे की जगह बांये किनारे पर दिया है। वनप्लस 12 का वज़न 220 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.15mm है। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और इसे ग्रीन, व्हाइट व ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। OnePlus 12 स्मार्टफोन IP65 वॉटर व डस्ट रेजिस्टें रेटिंग के साथ आता है। जबकि पुराना वनप्लस 11 स्मार्टफोन IP64 रेटिंग ऑफर करता है और इसका वज़न 205 ग्राम है। हैंडसेट की मोटाई 8.56mm है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11 डिस्प्ले

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 6.82 इंच 2K रेजॉलूशन वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसे BOE की पार्टनरशिप में डिवेलप किया गया है। स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। वनप्लस ने इस फोन के डिस्प्ले पैनल में रेनवॉटर टच टेक्नोलॉजी दी है जिसके साथ यूजर्स बारिश में भी स्मूथ टच रिस्पॉन्स पा सकेंगे।

बात करें वनप्लस 11 की तो इस फोन में 6.7 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जो कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11 प्रोसेसर

वनप्लस 12 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट और सबसे फास्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि वनप्लस 11 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11 रैम व स्टोरेज

वनप्लस 12 स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। वहीं वनप्लस 11 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में ही मिलता है।

OnePlus 12 vs OnePlus 11 बैटरी और चार्जिंग

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है और यह 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह कंपनी का पहला फोन है जो 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। OnePlus 11 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंगक सपोर्ट करता है।