OnePlus 12 Launched: वनप्लस ने आखिरकार अपनी वनप्लस 12 सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित लॉन्च इवेंट में चीनी कंपनी ने नए OnePlus 12 स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। वनप्लस 12 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का सबसे फास्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 5400mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट OnePlus Smartphone की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OnePlus 12 Price in india
वनप्लस 12 स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज और रैम ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। OnePlus 12 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 69,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 30 जनवरी 2024 से भारत में शुरू होगी। यह फोन ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
OnePlus 12 Features
वनप्लस 12 को भारत में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OxygenOS के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच QHD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) LTPO OLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। जैसा कि हमने बताया वनप्लस के इस फोन में क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम का ऑप्शन मिलता है।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस 12 में Hasselblad ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।
OnePlus 12 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।