OnePlus 12 Specs Leaked: वनप्लस 12 के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप फोन की तस्वीरें लीक हुई थीं। और अब हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। OnePlus 12 को दिसंबर 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नया वनप्लस फोन पिछले साल (2022) में आए OnePlus 11 का अपग्रेड वेरियंट होगा। आपको बताते हैं OnePlus के इस अपकमिंग फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
जाने-माने टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer (Onleaks) ने एक पोस्ट करके वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन्स पोस्ट किए हैं।
OnePlus 12 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की जानकारी मिली है। यह फोन 2K रेजॉलूशन ऑफर करेगी और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के लिए इस फोन में LTPO टेक्नोलॉजी दी जाएगी। लीक तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि वनप्लस के अगले फ्लैगशिप फोन में पंच-होल कटआउट मिलेगा। हैंडसेट में स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए जाएंगे। आने वाले वनप्लस फोन की डिजाइन में मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 11 की तुलना में थोड़े बदलाव होने की उम्मीद है।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस 12 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी रियर सेंसर मिलने की खबरें हैं। प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लें और OIS सपोर्ट व 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिल सकता है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में Hasselblad का कैमरा सिस्टम दिया जाएगा।
OnePlus 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की खबरें हैं। इस चिपसेट को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। डिवाइस में 16 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप वनप्लस फोन को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। बता दें कि मौजूदा वनप्लस 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus 12 में भी 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 14 OS के साथ लॉन्च किया जा सकता है।