OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च हुए करीब एक साल होने वाला है। और अब वनप्लस 10 प्रो के अपग्रेड वेरियंट को लेकर लीक और खबरों में जानकारी आनी शुरू हो गई है। OnePlus 11 Pro में कंपनी OnePlus 11 और OnePlus 11R स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
शुरुआत में आई रिपोर्ट्स में संकेत मिले थे कि कंपनी OnePlus 11 Pro लॉन्च करेगी। लेकिन अब लगता है कि कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन का नाम OnePlus 11 होगा। ऐसा इसलिए भी संभव है कि अभी वनप्लस के पास सिर्फ वनप्लस 10 प्रो ही स्मार्टफोन है और इसके नाम से लगता है कि कंपनी के पास वनप्लस 10 फोन भी है, जबकि ऐसा नहीं है। इसलिए हो सकता है कि किसी भी तरह के असमंजस से बचने के लिए इस बार वनप्लस 11 नाम से ही कंपनी नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करे।
OnePlus 11 Details (अब तक क्या-कुछ है पता?)
टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, वनप्लस 11 स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड LTPO डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 3126 x 1440 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है और वनप्लस 11 में भी यही फीचर मिलने की उम्मीद है।
वनप्लस 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए आने वाले फ्लैगशिप वनप्लस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (IMX890), 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का एक और कैमरा होने की खबरें हैं। एक और टिप्स्टर Steve H. McFly (@Onleaks) ने संकेत दिए हैं कि वनप्लस 11 में 16 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज होगी। फोन में 5000mAh की ड्यूल-सेल बैटरी दी जाएगी जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसके अलावा वनप्लस 11 में Hasselblad ब्रैंडिंग वाले रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। हैंडसेट में अलर्ट स्लाइडर होने का भी पता चला है। वनप्लस के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के होने की खबरें हैं।
वनप्लस के फोन लॉन्च करने के पैटर्न को देखें तो वनप्लस 11 को मार्च या अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट को Vivo X90 Pro, Motorola Edge 40 Pro और Samsung Galaxy S23 Plus से टक्कर मिलेगी।
OnePlus 11R Details अभी तक क्या-कुछ है पता?
MySmartPrice के साथ मिलकर OnLeaks ने सितंबर में मिड-रेंज वाले OnePlus 11R के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए थे। हालांकि, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर अभी पूरी तरह से भरोसा ना करें।
लीक के मुताबिक, वनप्लस 11R में वनप्लस 10R की तरह 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट होने की खबरें हैं। वनप्लस 11R फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने की खबरें हैं। बैटरी को पावर देने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
