OnePlus 11 5G Launched in China: वनप्लस ने आखिरकार 4 जनवरी, 2022 को चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च कर दिया। वनप्लस 11 को लेकर पिछले कई सप्ताह से ऑनलाइन जानकारी सामने आ रही थी। लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में OnePlus ने कई फीचर्स को बेहतर किया है। फोन पिछले OnePlus 10 Pro का अपग्रेड वेरियंट है। वनप्लस 11 में लेटेस्ट क्वालकॉम मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 100W चार्जिंग और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए हैं। जानें नए वनप्लस 11 से की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ..
OnePlus 11 Price
वनप्लस 11 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 48, 300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 53,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4899 युआन (करीब 59,000 रुपये) है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन को एमरेल्ड ग्रीन और वोल्कैनिट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं। फोन की बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी।
गौर करने वाली बात है कि भारत सहित ग्लोबल मार्केट में Oneplus 11 स्मार्टफोन को 7 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 11 Specifications
वनप्लस 11 स्मार्टफोन को ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को बनाने में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गयया है। हैंडसेट स्प्लैश रेजिस्टेंस है। बता दें कि वनप्लस 11 में एक अलर्ट स्लाइडर दिया गया है और पिछली जेनरेशन वाले फोन की तुलना में इसके कैमरे की डिजाइन थोड़ी बदली गई है।
फोन में 6.7 इंच Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर पंच-होल मौजूद है और यह QHD+ रेजॉलूशन (3216 x 1440 पिक्सल)ऑफर करती है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी मिलता है और फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 दिया गया है। वनप्लस 11 में 12 जीबी रैम, 16 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं। हैंडसेट में 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
OnePlus 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Hasselblad ब्रैंडिंग के साथ आता है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी, ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल सोनी IMX581 सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2x टेलिफोटो लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 RGBW सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट वनप्लस 11 में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, NFC, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। स्मार्टफोन में बायोनिक वाइब्रेशन मोटर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.1 x 74.1 x 8.53 मिलीमीटर और वज़न 205 ग्राम है।