OnePlus 11 India Launch: OnePlus ने पिछले हफ्ते चीन में अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 लॉन्च किया था। नया वनप्लस फोन कंपनी के पिछले OnePlus 10 Pro का अपग्रेड वेरियंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कंपनी OnePlus 11 Pro को लॉन्च नहीं करेगी। बता दें कि भारत और दूसरे ग्लोबल मार्केट में 7 फरवरी को वनप्लस 11 से पर्दा उठाया जाएगा। अब ग्लोबल लॉन्च से पहले वनप्लस के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन के रैम और स्टोरेज को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
OnePlus 11 के चीनी वेरियंट को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। लेकिन अब टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि डिवाइस के भारतीय वेरियंट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हालांकि, ब्लैक और ग्रीन दोनों कलर वेरियंट को देश में उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus 11 Specifications
वनप्लस 11 में 6.7 इंच E4 AMOLED LTPO 3.0 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है और क्वाड एचडी+ (3216 x 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन और डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आती है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। यह डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आती है।
वनप्लस 11 स्मार्टफोन को 7 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 दिया जाएगा। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 16 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 32 मेगापिक्सल टेलिफिटो लेंस दिए गए हैं।