OnePlus 11 Jupiter Rock Edition Launch Soon: वनप्लस ने हाल ही में चीन में OnePlus 11 का स्पेशल Jupiter Rock edition लॉन्च किया था। अब खबर है कि OnePlus 11 Zupiter Rock Edition को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, वनप्लस ने अभी तक भारत में जुपिटर रॉक एडिशन को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। जाने-माने टिप्स्टर Max Jambor ने दावा किया है कि डिवाइस को जल्द भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि वनप्लस के फोन भारत में खासे लोकप्रिय हैं। वनप्लस 11 जुपिटर रॉक एडिशन के बैक पैनल को बनाने के लिए कंपनी ने एक साल से ज्यादा रिसर्च की और वनप्लस 11 स्मार्टफोन के बैक पैनल में इस्तेमाल मटीरियल को 9 कठिन लेवल से गुजरना पड़ा।

OnePlus 11 Jupiter Rock Edition Price

वनप्लस 11 5जी जुपिटर रॉक एडिशन को चीन में 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 4899 चीनी युआन (करीब 58,560 रुपये) है। भारत में भी फोन को इसी कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

OnePlus 11 Jupiter Rock Edition Specifications

वनप्लस 11 जुपिटर रॉक एडिशन में 6.7 इंच LTPO 3.0 AMOLED QHD+ पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विज़न, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और पंच होल कटआउट के साथ आती है।

वनप्लस का यह स्पेशल एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ट OxygenOS के साथ आता है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जुपिटर रॉक एडिशन में OIS के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 RGBW 2x टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस 11 5जी को पावर देने के लिए 100W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।