OnePlus के अगल फ्लैगशिप फोन को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, OnePlus 11 स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा OnePlus 10 Pro का अपग्रेड वेरियंट हो सकता है। एक चीनी टिप्स्टर के मुताबिक, फोन की टक्कर आईक्यू के आने वाले iQOO 11 से होगी। आईक्यू 11 में 2K डिस्प्ले होने की खबरें हैं जबकि वनप्लस 11 में कर्व्ड 2K डिस्प्ले हो सकती है।
वनप्लस और आईक्यू के इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की खबरें हैं। इन हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है। दोनों फोन में 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।
वीबो पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने वनप्लस 11 और आईक्यू 11 से जुड़ी कथित जानकारी शेयर की है। वनप्लस 11 में 2K रेजॉलूशन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी जबकि आईक्यू 11 में 2K रेजॉलूशन के साथ फ्लेक्सिबल डिमिंग स्क्रीन दी जाएगी। वनप्लस 11 और आईक्यू 11 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा।
वनप्लस 11 में रियर पर 48 मेगापिक्सल सेकंडरी और 32 मेगापिक्सल सेंसर भी होंगे। वहीं आईक्यू 11 में प्राइमरी सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल सेकंडरी और 12 मेगापिक्सल के सेंसर मिलेंगे। दोनों डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
वनप्लस 11 में 6.7 इंच क्वाड एचडी+ AMOLED पैनल दिए जाने की खबर इससे पहले सामने आ चुकी है। वनप्लस 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
इससे पहले एक लीक में पता चला था कि आईक्यू 11 में 6.78 इंच सैमसंग E6 एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 8 व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।