OnePlus 11 5G Price cut: वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन को फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के दाम अब भारत में कम कर दिए हैं। जी हां, 5000mAh बैटरी, SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह फोन अब सस्ता हो गया है। हैंडसेट के अपग्रेड वेरियंट OnePlus 12 5G को जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। आपको बताते हैं नए वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन की नई कीमत व फीचर्स के बारे में…
OnePlus 11 5G price in India
वनप्लस 11 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 56,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर यह हैंडसेट 51,999 रुपये में लिस्टेड है। डिवाइस को एटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।
ऑफिशियल लिस्टिंग से पता चलता है कि ग्राहक इस फोन को ICICI, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 5000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी मौका है।
Tesla की भारत में एंट्री पर क्या बोले PM नरेंद्र मोदी, एलन मस्क के भारत आने पर कह गए बड़ी बात
OnePlus 11 5G features
वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल 1/1.56 इंच सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल 0.5 इंच सोनी IMX581 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल 1/2.74 इंच सोनी IMX709 टेलिफोटो सेंसर भी है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 फ्रंट सेंसर दिया गया है।
OnePlus 11 5G में 6.7 इंच क्वाड एचडी+ (1,440 x 3,216 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी मिलता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU दिया गया है। डिवाइस में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में अलर्ट स्लाइडर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस के इस फोन में 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.1mm x 74.1mm x 8.53mm और वजन 205 ग्राम है।
OnePlus 11 5G, OnePlus 11 5G price in India, OnePlus 11 5G Specifications, OnePlus 11, OnePlus, वनप्लस, वनप्लस 11 5जी, वनप्लस 11 5जी कीमत, वनप्लस 11 5जी स्पेसिफिकेशन्स, वनप्लस 11 स्मार्टफोन