OnePlus 11 5G Launch Event: वनप्लस 11 स्मार्टफोन को चीन में अगले हफ्ते आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ने फ्लैगशिप फोन को भारत में भी लॉन्च किए जाने की पुष्टि कर दी है। 7 फरवरी 2023 को OnePlus 11 भारत में एंट्री करेगा। ऑफिशल लॉन्च से पहले OnePlus ने पुष्टि कर दी है कि आने वाला प्रीमियम फोन देश में ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Amazon India पर OnePlus 11 का टीजर
ऐमजॉन इंडिया पर बनी माइक्रोसाइट से पुष्टि होती है कि फोन में कुछ नए और पुराने फीचर्स दिए जाएंगे। ऐमजॉन इंडिया पर जारी टीजर से अलर्ट स्लाइडर की वापसी का पता चला है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं दिया जा हा है। OnePlus Nord 2T और OnePlus 10 Pro उन चुनिंदा फोन में हैं जिन्हें आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर के साथ उपलब्ध कराया गया है।
इसके अलावा ऐमजॉन पर लिस्ट जानकारी से आने वाले OnePlus 11 5G में कैमरे के लिए Hasselblad के साथ पार्टनरशिप का भी पता चला है। फोन को ट्रिपल-रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में रियर पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन कैमरा सेंसर के साथ एक एलईडी फ्लैश मिलेगा।
हमेशा की तरह ही वनप्लस अपने फ्लैगशिप फोन को आधिकारिक ऑनलाइन व ऑफलान स्टोर के अलावा ऑथराइज्ड थर्ड-पार्टी रिटेलर्स पर उपलब्ध कराएगी।
ग्लोबल लॉन्च से पहले कंपनी लगातार आने वाली डिवाइस से जुड़ी जानकारी दे रही है। फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। ब्लैक कलर ऑप्शन में फोन के एक तस्वीर भी ऑनलाइन सामने आई है जिससे रियर पर स्टैंडस्टोन जैसी फिनिश मिलने का खुलासा हुआ है। कैमरा मॉड्यूल ग्लॉसी फिनिश के साथ आएगा। लाइव इमेज से फोन के फ्रंट कैमरे की झलक भी मिली है। स्क्रीन पर बांये कोने में होल-पंच कटआउट दिया गया है। स्क्रीन कर्व्ड है और दांयी तरफ पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर जबकि बांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर बटन मिलेंगे।
OnePlus 11 Details
OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है कि डिवाइस को 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इससे पहले भी लीक में डिवाइस से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी हैं। फोन में 6.7 इंच QHD+ एमोलेड डिस्प्ले रेजॉलूशन मिलेगी। लीक के अनुसार, कर्व्ड स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्क्रीन पर दिए गए होल-पंच कटआउट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की खबरें हैं। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMC890 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलने का भी पता चला है।
OnePlus 11 में 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगी। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट लीक के मुताबिक, OnePlus 11 को 55,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।