भारत में बुधवार को OnePlus ने स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन OnePlus 10T लॉन्च कर दिया। हाल ही में iQOO ने भी देश में इसी फ्लैगशिप प्रोसेसर वाला iQOO 9T देश में उपलब्ध कराया था। OnePlus 10T और iQOO 9T स्मार्टफोन में क्या है खास? 50,000 रुपये से कम में आने वाले वनप्लस 10टी और आईक्यू 9टी एक-दूसरे से किस तरह अलग हैं? करते हैं कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर इनकी तुलना। जानें इनके बारे में सबकुछ…
OnePlus 10T vs iQOO 9T Price in india
वनप्लस 10टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं टॉप-ऐंड आईक्यू 9टी के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये में लिया जा सकता है। वनप्लस 10टी को कंपनी ने दो और स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। वनप्लस के इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस और आईक्यू के ये स्मार्टफोन्स बैंक ऑफर्स के साथ आते हैं। iQOO 9T को ICICI बैंक कार्ड के साथ खरीदने पर 4000 रुपये की छूट मिलेगी जबकि वनप्लस 10टी को ICICI और SBI बैंक कार्ड के साथ लेने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। iQOO 9T की बिक्री 4 जबकि OnePlus 10T की बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी।
OnePlus 10T vs iQOO 9T Display
iQOO 9T स्मार्टफोन में 6.78 इंच 8-बिट E5 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। वहीं वनप्लस 10T में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो HDR10+ सपोर्ट और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वनप्लस के फोन में फ्रंट व रियर पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। जबकि आईक्यू 9टी में आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है।
OnePlus 10T vs iQOO 9T Design
आईक्यू 9टी ग्लास बैक पैनल और मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते यह मजबूत डिवाइस है। वहीं वनप्लस 10टी में ग्लास बैक पैनल के साथ प्लास्टिक फ्रेम मिलता है। वनप्लस के फोन को जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक कलर में जबकि आईक्यू 9टी को अल्फा ब्लैक और BMW-एडिशन लीजेंड व्हाइट कलर में लिया जा सकता है।
OnePlus 10T vs iQOO 9T Performance, Software
आईक्यू 9टी और वनप्लस 10टी दोनों ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। वनप्लस के फोन में 8 जीबी, 12 जीबी व 16 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वहीं आईक्यू के स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में लिया जा सकता है। दोनों ही फोन्स में कूलिंग के लिए Vapour कूलिंग टेक्नीक दी गई है। एक प्रोसेसर होने के चलते, दोनों ही फोन्स में एक जैसा एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।
वनप्लस 10टी स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS 12 के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं आईक्यू 9टी भी ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 के साथ आता है।
OnePlus 10T vs iQOO 9T Cameras
आईक्यू 9टी और वनप्लस 10टू में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं। आईक्यू 9टी की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया ह
वनप्लस 10टी की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।
OnePlus 10T vs iQOO 9T Battery, charging
आईक्यू 9टी में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है। वहीं वनप्लस 10टी स्मार्टफोन में 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।
वनप्लस 10टी और आईक्यू 9टी में स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। ये फोन 3.5 एमएम हेडफोन पोर्ट के साथ आते हैं। iQOO 9T स्मार्टफोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जबकि वनप्लस 10टी में कोई भी ऑफिशल IP रेटिंग नहीं दी गई है।
