OnePlus 10T Marvel Edition Box: वनप्लस ने आखिरकार अपने आने वाले नए प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी दे दी है। OnePlus 10T स्मार्टफोन को लिमिटेड टाइम के लिए Marvel Edition box में उपलब्ध कराया जाएगा। इस बॉक्स में वनप्लस, मार्वल-ब्रैंड वाली गुडीज और कवर साथ में ऑफर करेगी।

OnePlus 10T Marvel edition बॉक्स को 58,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। बॉक्स में 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला मूनस्टोन ब्लैक वनप्लस 10टी स्मार्टफोन मिलेगा। इसके अलावा बॉक्स में Iron Man फोन कवर, एक पॉप सॉकेट जो Captain America की शील्ड की शेप में है और Blank Panther की स्टाइल वाला एक मोबाइल स्टैंड साथ में मिलेगा।

OnePlus 10T Marvel Edition Box को कोई भी ग्राहक खरीद पाएगा। लेकिन Red Cable Club मेंबर को बॉक्स खरीदने पर 3,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा और यह पैकेज 55,999 रुपये में मिल जाएगा। फिलहाल यह प्रॉडक्ट Diney India के ऑफिशल प्लैटफॉर्म पर 55,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन अभी खरीदने यानी Buy now का ऑप्शन नहीं है।

OnePlus 10T Marvel Edition Box Availability

वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 10T Marvel Edition Box को भारत में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच उपलब्ध कराया जाएगा। इस बॉक्स को सीमित संख्या में ही उपलब्ध कराए जाने की उम्मदी है। अगर आप भी इस लिमिटेड एडिशन को लेना चाहते हैं तो सेल शुरू होने के साथ ही खरीद लें।

OnePlus 10T Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस 10टी कंपनी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

वनप्लस 10टी को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 150W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। डिवाइस को हाल ही में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टम OxygenOS 13 पर अपडेट किया है। स्मार्टफोन में अभी दो और बड़े ऐंड्रॉयड OS अपडेट मिलने की उम्मीद है।