OnePlus 10T स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई हफ्तों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। वनप्लस के इस नए फ्लैगशिप फोन में कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। कंपनी की T-Series और R-Series स्मार्टफोन को आमतौर पर साल के बीच में लॉन्च किया जाता है। बता दें कि 2020 में OnePlus 8T के लॉन्च के बाद से T- Series में आने वाला यह पहला फोन है।

OnePlus 10T स्मार्टफोन को 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट होने की उम्मीद है। यह फोन OnePlus 10R की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। अब तक आईं कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus 10T बेंचमार्किंग साइट AnTuTu पर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला पहला ऐंड्रॉयड फोन है।

इसके अलावा खबरें हैं कि OnePlus 10T स्मार्टफोन को चीन में OnePlus Ace Pro नाम से लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों डिवाइस में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन मिलने की उम्मीद है।

OnePlus 10T specifications

टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने लॉन्च से पहले ही वनप्लस 10टी के स्पेसिफिकेशन्स साझा किए हैं। लीक के मुताबिक, OnePlus 10T में फ्लैगशिप-ग्रेड स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट हो सकता है।

वनप्लस 10टी में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि फोन में QHD+ रेजॉलूशन सपोर्ट नहीं मिलने की उम्मीद है। आमतौर पर वनप्लस के प्रो- वेरियंट में यह सपोर्ट मिलता है। 10टी स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पैनल मिल सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हैंडसेट में LTPO पैनल है या नहीं।

वनप्लस 10T स्मार्टफोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। फोन में 16GB तक रैम विकल्प मिल सकता है। स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12 के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में 4660mAh की बैटरी मिलेगी जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

वनप्लस 10टी स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ/मैक्रो सेंसर के साथ आ कता है। डिवाइस का वज़न 203.5 ग्राम हो सकता है जबकि मोटाई 8.75 मिलीमीटर होगी। इसके अलावा खबरें हैं कि वनप्लस की इस डिवाइस में सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा।