OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन को आज ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के नए प्रीमियम हैंडसेट से न्यू यॉर्क में होने वाले एक इवेंट में पर्दा उठाया जाएगा। इस इवेंट को OnePlus के यूट्यूब चैनल और कंपनी की वेबसाइट पर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि वनप्लस ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। आने वाले वनप्लस 10टी 5जी को लेकर कंपनी ने बताया कि इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलेगी।
OnePlus 10T 5G India launch livestream
वनप्लस 10टी 5G स्मार्टफोन को चीन में न्यू यॉर्क सिटी में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इवेंट देखना चाहते हैं तो इवेंट के लिए कंपनी की साइट पर जाकर टिकट ले सकते हैं। वहीं ऑनलाइन इवेंट देखने के इच्छुक फैंस इवेंट को वनप्लस के ऑफिशल YouTube चैनल और OnePlus की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैँ। बता दें कि कंपनी ने अभी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम को शेड्यूल नहीं किया है।
OnePlus 10T 5G price
बात करें कीमत की तो वनप्लस 10टी 5जी के दाम का खुलासा लॉन्च से पहले हो गया है। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट को ऐमजॉन की ब्रिटेन की वेबसाइट पर 799 GBP (करीब 76,500 रुपये) में लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग को बाद में ई-कॉमर्स कंपनी ने हटा दिया। हालांकि, वनप्लस द्वारा इवेंट में OnePlus 10T 5G की कीमत बताए जाने की उम्मीद है।
OnePlus 10T 5G specifications
वनप्लस 10टी 5G स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की पुष्टि हो गई है। कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि आने वाले फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा हैंडसेट में AI System Booster 2.1 और HyperBoost फीचर होने की भी जानकारी मिली है।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस ने बता दिया है कि आने वाले वनप्लस 10टी 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। कैमरा ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक, फोन के साथ एक नया इमेज क्लैरिटी इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा वनप्लस ने फोन में HDR 5.0 और TurboRAW अल्गोरिद्म होने की बात भी कही है।
कंपनी ने खुलासा किया है कि वनप्लस 10T 5G की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्मार्टफोन में 360-डिग्री एंटीना सिस्टम और स्मार्ट लिंक दिया जाएगा। इसके अलावा इसे मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की जानकारी भी मिली है।
